Bihar Election 2025 : महज 30 वोट से कौन जीता बिहार विधानसभा चुनाव? इस लहर में भाजपा पर भारी बसपा!
रामगढ़ विधानसभा सीट पर बसपा प्रत्याशी सतीश कुमार सिंह ने मात्र 30 वोटों के अंतर से ऐतिहासिक जीत दर्ज की। बिहार विधानसभा चुनावों में यह सबसे कम अंतर की जीत मानी जा रही है।
विस्तार
कैमूर जिले की रामगढ़ विधानसभा सीट पर रोमांचक मुकाबले के बाद बसपा प्रत्याशी सतीश कुमार सिंह ने मात्र 30 वोटों के अंतर से ऐतिहासिक जीत दर्ज की। सतीश कुमार को 72,689 वोट मिले, जबकि कड़ी टक्कर में बीजेपी प्रत्याशी अशोक कुमार सिंह को 72,659 वोट प्राप्त हुए। जीत का अंतर इतना कम था कि हर राउंड के बाद स्थिति बदलती रही और आखिरी राउंड तक सस्पेंस बना रहा।
मतगणना के दौरान हुआ हंगामा
इस कड़े मुकाबले के बीच मतगणना केंद्र के बाहर शाम को माहौल अचानक तनावपूर्ण हो गया। बसपा प्रत्याशी के समर्थकों ने धीमी मतगणना के आरोप लगाते हुए हंगामा खड़ा कर दिया। जिसके चलते पुलिस ने समझाइश की कोशिश की तो समर्थकों और पुलिस के बीच झड़प की स्थिति बन गई।
देखते ही देखते पथराव शुरू हो गया जिसमें 3 से 4 पुलिसकर्मी घायल हो गए। तनाव बढ़ने पर भीड़ ने एक स्कॉर्पियो गाड़ी में आग भी लगा दी। सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल वीडियो के आधार पर उपद्रवियों की पहचान की जा रही है। जिला प्रशासन का कहना है कि इस उपद्रव के कारण मतगणना प्रभावित नहीं हुई और सभी राउंड की गिनती निष्पक्ष रूप से पूरी की गई।
नतीजे घोषित, बसपा प्रत्याशी ने जीत दर्ज की
अंतिम राउंड की गिनती पूरी होने के बाद बसपा प्रत्याशी सतीश कुमार सिंह की 30 वोटों से की जीत की आधिकारिक तौर पर घोषित कर दी गई। रामगढ़ सीट पर बसपा की यह एक महत्वपूर्ण जीत मानी जा रही है, क्योंकि यह मुकाबला बेहद नजदीकी था और माहौल तनावपूर्ण।