{"_id":"6902e8cc7c909673c2027fd1","slug":"bihar-election-jitan-ram-manjhi-targets-rjd-after-attack-on-ham-candidate-tikari-assembly-2025-10-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar Election: हम के प्रत्याशी पर हमले के बाद मांझी बोले- राजद वाले बिहार को बंगाल बनाने की कोशिश कर रहे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar Election: हम के प्रत्याशी पर हमले के बाद मांझी बोले- राजद वाले बिहार को बंगाल बनाने की कोशिश कर रहे
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, गयाजी
Published by: आदित्य आनंद
Updated Thu, 30 Oct 2025 09:55 AM IST
सार
Bihar Assembly Election: हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा के प्रत्याशी पर जानलेवा हमले के बाद सियासत गरमा गई है। केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने राष्ट्रीय जनता दल पर जमकर हमला बोला है। कहा कि जनता इसका जवाब जरूर देगी।
विज्ञापन
केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
बिहार विधानसभा चुनाव में गया जिले के टिकारी विधानसभा क्षेत्र के हम प्रत्याशी सह पूर्व मंत्री डॉ अनिल कुमार पर जनसंपर्क अभियान के दौरान हुए हमले को लेकर राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है। इस घटना के बाद हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) के प्रमुख सह केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि विधायक अनिल कुमार पर हमला विपक्ष के कायरता और हताशा का जीता जागता उदाहरण है। राजद के लोग बिहार को बंगाल बनाने की कोशिश कर रहे हैं। अनिल जी के ऊपर चलें हर पत्थर का जवाब बिहार की जनता वोट के चोट से देगी।
जनता लोकतांत्रिक तरीके से देगी हमले का जवाब
उन्होंने कहा बिहार की जनता इस तरह के हमले का जवाब लोकतांत्रिक तरीके से देगी। केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने सोशल मीडिया पर पीएम नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, सीएम नीतीश कुमार, लोजपा (आर) प्रमुख चिराग़ पासवान और पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा को टैग कर राज्य में शांति व्यवस्था पर चिंता जताई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
Bihar News : हम प्रत्याशी पर गोलीबारी, रोड़ेबाजी से सिर फूटा, हाथ टूटा; जनसंपर्क अभियान के दौरान हमला
घटना में शामिल नौ आरोपी गिरफ्तार
बता दें कि बुधवार को टिकारी विधानसभा क्षेत्र के दिघौरा गांव में चुनावी जनसंपर्क के दौरान असामाजिक तत्वों ने हम प्रत्याशी अनिल कुमार पर ईट-पत्थर से जान लेवा हमला किया गया। उक्त हमले में प्रत्याशी अनिल कुमार समेत आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे। घटना की सूचना मिलते ही गयाजी के डीएम शशांक शुभांकर और सीनियर एसपी आनंद कुमार दल-बल के साथ घटनास्थल पहुंचे और मामले की छानबीन शुरू कर दी। गया पुलिस ने घटना में शामिल नौ आरोपियों को गिरफतार कर लिया। साथ ही घटना में शामिल अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। फिलहाल घटना में गंभीर रूप से घायल हम प्रत्याशी अनिल कुमार और उनके समर्थकों का इलाज अस्पताल में चल रहा है।