सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bihar ›   Patna News ›   Bihar Election: Lalu family is out on bail, RJD reminds us of jungle raj JP Nadda attack on the opposition

Bihar Election: 'लालू परिवार बेल पर, जंगलराज की याद दिलाती है RJD', जेपी नड्डा का विपक्ष पर करारा प्रहार

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नालंदा Published by: शबाहत हुसैन Updated Thu, 30 Oct 2025 07:48 PM IST
सार

Bihar Election: नड्डा ने RJD और कांग्रेस पर परिवारवाद की राजनीति करने का आरोप लगाया और कहा कि उन्हें जनता से कोई मतलब नहीं है। लालू जी अपने बेटे को मुख्यमंत्री बनाने में लगे हैं, सोनिया गांधी जी राहुल को प्रधानमंत्री बनाने में लगी हैं।

विज्ञापन
Bihar Election: Lalu family is out on bail, RJD reminds us of jungle raj JP Nadda attack on the opposition
जेपी नड्डा - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा गुरुवार को नालंदा जिले के नगरनौसा में हरनौत विधानसभा क्षेत्र के एनडीए प्रत्याशी हरि नारायण सिंह के समर्थन में एक चुनावी सभा को संबोधित करने पहुंचे। उन्होंने अपने संबोधन की शुरुआत बड़गांव स्थित भगवान सूर्य के प्राचीन मंदिर को नमन करते हुए की और विपक्ष, खासकर राष्ट्रीय जनता दल (RJD) पर जमकर निशाना साधा।


विकास और बदलाव पर जोर
नड्डा ने बिहार में हुए विकास कार्यों को गिनाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आशीर्वाद और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार ने विकास की गति पकड़ी है। उन्होंने कहा कि 20 साल पहले बिहार जंगलराज और अंधकारमय था। आज गाँव-गाँव में 23-24 घंटे बिजली है, सड़क है, और हर घर नल का जल पहुँच रहा है।" उन्होंने 6 तारीख के चुनाव को 'बिहार के विकास की गति को बनाए रखने का चुनाव' बताया और नालंदा की सातों सीटों पर एनडीए प्रत्याशियों को जिताने की अपील की।
विज्ञापन
विज्ञापन


पढ़ें:  'पिछली बार वोट दिया था, इस बार माफ कीजिए', BJP उम्मीदवार के सामने हाथ जोड़कर बोले लोग

मोदी सरकार की योजनाएं
उन्होंने केंद्र सरकार की योजनाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि रेलवे का बजट नौ गुना बढ़ाया गया है। 20 वंदे भारत और 26 अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनें बिहार से गुजर रही हैं। पटना का जयप्रकाश नारायण अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट भव्य बन गया है। दो साल के अंदर बिहटा में 1400 करोड़ रुपये की लागत से अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट तैयार होगा, और बिहार में पाँच नए एयरपोर्ट बनाए जाएँगे। आयुष्मान भारत योजना से 62 करोड़ लोगों को सालाना 5 लाख रुपये का स्वास्थ्य कवर मिला है।
मखाना बोर्ड के लिए 100 करोड़ रुपये तय किए गए हैं ताकि मखाना अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जा सके। मुजफ्फरपुर की लीची और भागलपुर के सिल्क के उत्थान की भी चिंता की जा रही है।

RJD और कांग्रेस पर सीधा हमला
नड्डा ने RJD और कांग्रेस पर परिवारवाद की राजनीति करने का आरोप लगाया और कहा कि उन्हें जनता से कोई मतलब नहीं है। लालू जी अपने बेटे को मुख्यमंत्री बनाने में लगे हैं, सोनिया गांधी जी राहुल को प्रधानमंत्री बनाने में लगी हैं। इनको अपने परिवार से मतलब है। उन्होंने RJD के शासनकाल को 'जंगलराज' बताते हुए 2003 की 'तेल पिलावन लठिया भांजन रैली' का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि उस दौरान फिरौती और अपहरण उद्योग बन गया था, और "फिरौती की रकम उस समय के मुख्यमंत्री के निवास स्थान पर हुआ करती थी। उन्होंने लालू परिवार को देश का 'सबसे भ्रष्ट परिवार' बताते हुए कहा, "लालू, राबड़ी, तेजस्वी, मीसा, इनके सारा परिवार बेल पर है... जो लोग बेल पर हों और कल जेल जाने को तैयार हों, वह आपकी क्या सेवा करेंगे?

ओसामा पर टिकट
नड्डा ने आरोप लगाया कि RJD 'राष्ट्रीय जनता दल' नहीं, बल्कि 'रंगदारी, जंगलराज और दादागिरी' की पार्टी है, जिसने शहाबुद्दीन के नए संस्करण ओसामा को टिकट दिया है।
अंत में, उन्होंने जनता से हरिनारायण सिंह को 10वीं बार विधायक बनाकर रिकॉर्ड बनाने की अपील की और कहा कि 'जंगलराज' फैलाने वालों को घर पर बैठाना नालंदा के मतदाताओं की जिम्मेदारी है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed