{"_id":"68c79c514638dd50d80cf2c1","slug":"bihar-election-lalu-yadav-and-tejashwi-yadav-attacked-pm-modi-bihar-politics-local-news-2025-09-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar Election: लालू बोले-आज बिहार में जुमला दिवस है, तेजस्वी यादव ने इन मुद्दों पर पीएम मोदी से पूछे सवाल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar Election: लालू बोले-आज बिहार में जुमला दिवस है, तेजस्वी यादव ने इन मुद्दों पर पीएम मोदी से पूछे सवाल
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पटना
Published by: आदित्य आनंद
Updated Mon, 15 Sep 2025 10:25 AM IST
विज्ञापन
सार
पीएम मोदी के आने से पहले नेता प्रतिपक्ष ने भाजपा मंत्री जीवेश मिश्रा पर कई आरोप लगाए। पीएम मोदी से सवाल पूछा कि क्या पत्रकार को बेरहमी से पीटने वाले अपने मंत्री पर आप कार्रवाई करेंगे? उन्होंने पीएम मोदी से और भी कई सवाल पूछे...

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिहार दौरे पर आ रहे हैं। वह पूर्णिया में एयरपोर्ट का शुभारंभ करेंगे। साथ ही 36 हजार करोड़ रुपये की विकास योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इधर, पीएम मोदी के कार्यक्रम को लेकर विपक्ष का हमला जारी है। राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने तंज कसा है। उन्होंने सोशल मीडिया पर ला कि आज बिहार में जुमला दिवस है। जुमला दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। उन्होंने कहा कि आज फिर से बिहार में जुमलों की बारिश होगी। जनता से झूठे वादे किए जाएंगे।

Trending Videos
लालू प्रसाद के बाद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी पीएम मोदी पर हमला बोला। उन्होंने राजद कार्यालय में एक प्रेस कांफ्रेंस किया। यहां पर उन्होंने एक वीडियो दिखाया जिसमें दरभंगा के जाले इलाके में भाजपा विधायक व मंत्री जीवेश कुमार से सड़क को लेकर सवाल पूछने वाले पत्रकार की पिटाई का आरोप लगाया गया है। तेजस्वी ने इस वीडियो को दिखाकर पीएम मोदी से पूछा कि क्या प्रधानमंत्री दवा अपने चोर मंत्री पर कार्रवाई करेंगे। क्या पत्रकार का केवल इतना ही कसूर था कि उन्होंने सड़क को लेकर मंत्री से सवाल पूछा। इतनी सी बात पर पत्रकार को बेरहमी से पीटा गया। मंत्री ने मां-बहन की गाली दी। इतना ही नहीं पीड़ित की प्राथमिकी तक पुलिस ने दर्ज नहीं की। क्या पीएम मोदी इस मामले पर जवाब देंगे। तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया कि नकली दवा बेचने वाले भाजपा विधायक से अब तक मंत्री पद से इस्तीफा क्यों नहीं लिया गया? मंत्री पद की एक गरिमा होती है। तेजस्वी यादव ने चेतावनी दी कि अगर दरभंगा पुलिस आरोपी मंत्री जीवेश मिश्रा पर कार्रवाई नहीं करेगी तो हमलोग आंदोलन करेंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
एनडीए की भ्रष्ट सरकार अपराधियों को मंत्री बना रही है
तेजस्वी यादव ने कहा कि एनडीए की भ्रष्ट सरकार अपराधियों को मंत्री बना रही है। सरकार में बैठे कई लोग अपराधी हैं। प्रधानमंत्री मोदी जी, आज पूर्णिया में जुमलों की बारिश करने से पूर्व कृपया अपने सभा स्थल से 2-3 किलोमीटर के दायरे में अवस्थित जर्जर ग्रामीण सड़क, शिक्षकविहीन स्कूल, बदहाल स्वास्थ्य केंद्र तथा महंगाई, गरीबी, बेरोजगारी व पलायन से परेशान महिलाओं व युवाओं की जनसमस्या आपको जाननी चाहिए। पूर्णिया के मेडिकल कॉलेज की बदहाल स्थिति कल आपने अवश्य ही देखी होगी।
Purnea Airport: पीएम मोदी आज करेंगे पूर्णिया एयरपोर्ट का शुभारंभ; कोसी-सीमांचल, बंगाल, नेपाल के लोगों को फायदा
तेजस्वी बोले- एक रैली से बिहार पर इतना वित्तीय बोझ पड़ता है
नेता प्रतिपक्ष ने आरोप लगाया कि आपकी एक रैली से बिहार जैसे गरीब राज्य पर 100 करोड़ का भारी-भरकम वित्तीय बोझ पड़ता है। आप बिहार में कई रैलियां कर चुके है। हजारों करोड़ की इतनी बड़ी धनराशि से तो बिहार के स्कूलों की चारदीवारी, खेल के मैदान तथा लड़कियों के लिए स्कूल में अलग से शौचालय का निर्माण हो सकता था, स्वास्थ्य केंद्रों में मानव संसाधन और दवा का प्रबंध हो सकता था। आपके आने से शिक्षकों से पढ़ाना छुड़वाकर कंडक्टर बना दिया जाता है तथा सरकारी कर्मचारियों, जीविका दीदियों, आशा-ममता, शिक्षा मित्र, विकास मित्र और आंगनवाड़ी सेविका/सहायिकाओं को भीड़ लाने का मुश्किल टारगेट और तनाव दिया जाता है। प्रधानमंत्री जी, क्या आपको याद है आपने 11.5 वर्ष पूर्व इसी पूर्णिया जिला से बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने का वादा किया था? क्या हुआ आपकी उस जुबान का? क्या आप फिर चुनाव से पहले बिहारवासियों को ऐसे ही झूठ और जुमले बेचने आ रहे है?