सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bihar ›   Patna News ›   Bihar Election: Protest by survey workers in front of BJP office before JP Nadda's meeting

Bihar: जेपी नड्डा की बैठक से पहले BJP ऑफिस के सामने बवाल, इन मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे सर्वेक्षण कर्मी

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पटना Published by: आदित्य आनंद Updated Sat, 13 Sep 2025 04:29 PM IST
विज्ञापन
सार

राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की ओर से बिहार में राजस्व महा अभियान चल रहा है। इधर, संविदा पर नियुक्त किए गए सर्वेक्षण कर्मियों का आंदोलन जारी है। आज इनका आंदोलन उग्र हो गया। यह लोग भाजपा कार्यालय के सामने पहुंच कर प्रदर्शन करने लगे। 

Bihar Election: Protest by survey workers in front of BJP office before JP Nadda's meeting
भाजपा कार्यालय के सामने सर्वेक्षण कर्मियों का प्रदर्शन। - फोटो : Amar Ujala
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

आज भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बिहार में हैं। कुछ ही देर में वह भाजपा के सांसद मंत्री विधायकों के साथ मीटिंग करेंगे। भाजपा के वरिष्ठ नेता कार्यालय के अंदर है। इन सब के बीच भाजपा कार्यालय के बाहर जमकर बवाल हुआ। यह बवाल राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के विशेष सर्वेक्षण कर्मी कर रहे थे। वीर चंद पटेल मार्ग में भाजपा के प्रदेश कार्यालय के गेट के दोनों और सैकड़ों सर्वेक्षणकर्मी हंगामा कर रहे थे। हाथों में तकिया और तिरंगा झंडा लेकर कर्मी प्रदर्शन कर करते हुए यह मांग कर रहे थे कि चुनाव से पहले बिहार सरकार इन्हें राज्य कर्मी का दर्जा दे। इनका वेतन बढ़ाएं। प्रदर्शन कर रहे जिन सर्वेक्षण कर्मियों पर राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की ओर से कार्रवाई की गई है उसे वापस लिया जाए। 

loader
Trending Videos

यह खबर भी पढ़ें-Bihar News: पटना में पत्थर से कुचलकर दिव्यांग की हत्या, सुबह चबूतरे पर शव देखकर दंग रह गए लोग

विज्ञापन
विज्ञापन

 

सर्वेक्षण कर्मियों ने चेतावनी दी है कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं होती तब तक उनका यह आंदोलन जारी रहेगा। सर्वेक्षण कर्मियों का कहना है कि 16 अगस्त से हम लोग लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन बिहार सरकार हमारी मांगों पर ध्यान नहीं दे रही है और बार-बार हम पर कार्रवाई करने की धमकी दे रही है। कई कर्मियों का वेतन रोक दिया गया है, कई कर्मियों को बर्खास्त करने की प्रक्रिया चल रही है। लेकिन इन सब के बीच विभाग की ओर से हम लोगों से बात भी नहीं की जा रही है। सर्वेक्षण कर्मियों का कहना है कि हम लोगों की मांग है कि फौरन सर्वेक्षण कर्मियों को राज्य कर्मी का दर्जा दिया जाए। हमलोगों में से जिन कर्मियों को बर्खास्त किया गया है, उन्हें फौरन बहाल किया जाए। अगर ऐसा नहीं हुआ तो हम इसका जवाब आने वाले बिहार विधान सभा चुनाव में देंगे। 

Bihar Election: Protest by survey workers in front of BJP office before JP Nadda's meeting
भाजपा कार्यालय। - फोटो : अमर उजाला
जेपी नड्डा की बैठक का स्थान बदला

इधर सर्वेक्षण कर्मियों के प्रदर्शन के कारण भाजपा के आलाकमान की ओर से केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा की बैठक का स्थान बदल दिया गया। अब यह बैठक भाजपा कार्यालय के बदले स्टेट गेस्ट हाउस कर दिया गया। इसके बाद पार्टी के वरीय सदस्य, विधायक और मंत्री भाजपा कार्यालय से गेस्ट हाउस चले गए। इधर, सर्वेक्षण कर्मियों प्रदर्शन जारी है। पुलिस की टीम उन्हें समझाने की कोशिश में जुटी हुई है, लेकिन वह नहीं मान रहे। उनका कहना है पिछले कई दिनों से केवल हमलोगों के साथ अन्याय किया जा रहा है। हमलोगों की मांग पर ध्यान नहीं दिया जा रहा। केवल हमारी आवाजों को दबाने की कोशिश की जा रही है। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed