सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bihar ›   Patna News ›   Bihar Election Result: The Plurals Party chief Pushpam Priya Chaudhary raised questions on EVM Darbhanga

Bihar Election Result : चुनाव आयोग पर सवाल, बिहार में EVM पर बवाल; अब इस चर्चित नेत्री ने शुरू की मुहिम

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पटना Published by: आदित्य आनंद Updated Tue, 18 Nov 2025 07:55 AM IST
सार

Bihar Election2025: बिहार विधानसभा चुनाव में हारने वाले प्रत्याशी चुनावी प्रकिया पर ही सवाल उठाने लगे हैं। एक दिन पहले राजद ने चुनाव में गड़बड़ी आरोप लगाया था। अब चर्चित द प्लुरल्स पार्टी की प्रमुख ने ईवीएम पर ही सवाल उठा दिया है।

विज्ञापन
Bihar Election Result: The Plurals Party chief Pushpam Priya Chaudhary raised questions on EVM Darbhanga
पत्रकारों से बातचीत करती पुष्पम प्रिया चौधरी
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

बिहार विधानसभा चुनाव में दूसरी बार करारी हार झेलने वाली द प्लुरल्स पार्टी की प्रमुख पुष्पम प्रिय चौधरी ने अब ईवीएम पर ही सवाल उठा दिया था। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि मेरे गृह जिले में ईवीएम की पोल खुल चुकी है। हर दिन दरभंगा के अनेक वोटर फ़ोन कर रहे हैं, मिलने आ रहे हैं। मैं ख़ुद हर बूथ पर आपसे मिलने आऊंगी। पुष्पम ने दावा किया कि उन्हें साजिश के तहत हराया गया है। वोट चोरी की गई है। इसीलिए इस बार वह ईवीएम की पोल खोल कर रहेंगी। 

Trending Videos


जानिए पुष्पम ने क्या कहा

पुष्पम प्रिया चौधरी ने कहा कि दरभंगा के सभी प्रबुद्ध वोटरों से अपील किया है कि वह मुझे संपर्क कर बताएं कि किस बूथ, वार्ड या पंचायत में उन्होंनें मुझे वोट किया था। एक फॉर्म सारे वोटर को भेजा जा रहा है। न्यायालय और वैधानिक सारे रास्ते अख़्तियार किए जाएंगे। लेकिन, सबसे बड़ी अदालत तो जनता की ही अदालत है। चलिए दरभंगा को चोरों से मुक्ति दिलाते हैं और देश का लोकतंत्र बचाते हैं। इससे पहले पुष्पम प्रिया ने दावा किया था कि दरभंगा के किसी भी बूथ पर आज पेपर बैलेट से चुनाव करा लें। यदि उसका वोट ईवीएम पर आए वोट के बराबर रहा या निकट भी रहा तो मैं राजनीति छोड़ दूंगी। ईवीएम में वोट चुराने से पहले नॉन-बिहारी एजेंट को जानकारी नहीं दी गई कि इस शहर में 50 साल से राजनीति कर रहे मेरे परिवार के ही हज़ारों वोट हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन


'मैं वोट चोरी का पोल खोल दूंगी'
पुष्पम यहीं नहीं रुकीं। उन्होंने एक और तर्क के जरिए चुनाव प्रकिया पर सवाल उठाया। कहा कि भाजपा की आंधी में भी एकदम ध्रुवीकृत बिस्फी में बीजेपी विधायक की हार हुई। क्या वहां महिलाओं के खाते में 10000 भी नहीं पहुंचे? नहीं। क्योंकि, इस बार वहां मेरे जैसा तीसरा लोकप्रिय उम्मीदवार नहीं था जिसको मिलने वाला खूब सारा न्यूट्रल हिन्दू-मुसलमान वोट ईवीएम में 2020 की तरह उसके नाम ट्रांसफ़र हो पाता। उस साल राजद की आंधी थी और उसका एक क़द्दावर नेता अपने गढ़ बिस्फी में हार गया। उस साल भी बिस्फी में दरभंगा की तरह ही मेरे स्वजनों के वोट भी भाजपा प्रत्याशी के खाते में ट्रांसफ़र करा लिये गए थे। मुख्य विपक्षी दल/गठबंधन से इतर किसी एक तीसरे लोकप्रिय उम्मीदवार/दल के अधिकतम वोट को अपने नाम कर लेने की यह रहस्यमयी तकनीक है। तब मैं सबूत रहते हुए भी खून का घूंट पी कर रह गई थी। इस बार इन्होंने मेरे घर में ही वोटों की डकैती की है। दुस्साहस है या बाहरी व्यक्ति में जानकारी का अभाव कि दरभंगा मेरा होमटाउन है जहां मेरे हज़ारों नाते-रिश्तेदार रहते हैं? जो भी हो, इस बार ईवीएम से वोट चुराने का पूरा पोल मैं खोल कर रख दूंगी। इस बार इन लोगों से चूक हो गई है। 

Bihar Election : बिहार चुनाव परिणाम के खिलाफ कोर्ट जाएगा राजद! तेजस्वी यादव विधायक दल के नेता चुने गए


आठवें नंबर पर रहीं पुष्पम 

बता दें कि पुष्पम प्रिया चौधरी इस बार दरभंगा विधानसभा सीट से चुनावी मैदान में उतरी थीं। उन्होंने भाजपा प्रत्याशी संजय सरावगी को चुनौती दी थी। लेकिन, परिणाम आया तो पुष्पम आठवें नंबर पर रहीं। उन्हें कुल 1403 वोट मिले है। इस सीट पर भाजपा प्रत्याशी संजय सरावगी को जीत मिली है। वहीं दूसरे नंबर पर मुकेश सहनी की पार्टी वीआईपी के उमेश सहनी रहे। 
 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed