{"_id":"691c0553b9d8cb72a505dec1","slug":"bihar-news-sand-mafia-attacks-mining-department-team-in-patna-two-soldiers-crushed-one-dead-2025-11-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar News: बालू माफियाओं ने खनन विभाग की टीम पर किया हमला; दो जवान को कुचला, एक की मौत, दूसरा गंभीर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar News: बालू माफियाओं ने खनन विभाग की टीम पर किया हमला; दो जवान को कुचला, एक की मौत, दूसरा गंभीर
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पटना आसपास
Published by: आदित्य आनंद
Updated Tue, 18 Nov 2025 11:04 AM IST
सार
Patna Police: घटना के बाद खनन विभाग और पटना पुलिस की टीम बालू माफिया के खिलाफ छापेमारी अभियान चला रहा है। पुलिस का है कि घायल जवान का अस्पताल में इलाज चल रहा है। मामले में आगे की कार्रवाई चल रही है।
विज्ञापन
पुलिस को बालू माफिया के स्कॉर्पियो को जब्त कर लिया।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
पटना में पालीगंज अनुमंडल के दुल्हिनबाजार थाना क्षेत्र में बीती देर रात बालू माफियाओं ने खनन विभाग की टीम पर हमला कर सनसनी फैला दी। अवैध बालू खनन के खिलाफ चल रहे चेकिंग अभियान के दौरान माफियाओं ने न सिर्फ जांच रोकी, बल्कि सैप जवानों पर स्कॉर्पियो चढ़ाकर उन्हें रौंद दिया। घटना में एक जवान की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती है। जानकारी के अनुसार, काब गांव के पास खनन विभाग की टीम अवैध बालू लदे वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक ट्रैक्टर को रोका गया और जांच में पुष्टि हुई कि वह अवैध बालू लेकर जा रहा था। सैप जवान जब ट्रैक्टर को जब्त कर थाना ला रहे थे, तभी ट्रैक्टर मालिक और उसके साथियों ने जवानों से मारपीट शुरू कर दी।
इलाज के दौरान एक जवान ने दम तोड़ दिया
मारपीट के बाद आरोपी स्कॉर्पियो लेकर भागने लगे और भागते समय जानबूझकर सैप जवानों को कुचल दिया। इस हादसे में दोनों जवान बुरी तरह घायल हो गए। इधर, घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को तुरंत पीएमसीएच पटना भेजा। इलाज के दौरान एक जवान ने दम तोड़ दिया। मृत जवान की पहचान दुखहरन पासवान के रूप में हुई है, जबकि गंभीर रूप से घायल जवान लक्ष्मण सिंह का इलाज जारी है।
वारदात के बाद पुलिस हरकत में आई और हमले में शामिल स्कॉर्पियो को बरामद कर लिया। हालांकि, वाहन में सवार सभी आरोपी फरार हैं। पुलिस उनकी तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है। वहीं लोगों का कहना है कि बालू माफिया खुलेआम वारदात को अंजाम दे रहे हैं। वह बेखौफ होकर अवैध खनन करते हैं। इसे रोकने के दौरान अधिकारियों और सुरक्षाकर्मियों पर हमले की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं।
Trending Videos
इलाज के दौरान एक जवान ने दम तोड़ दिया
मारपीट के बाद आरोपी स्कॉर्पियो लेकर भागने लगे और भागते समय जानबूझकर सैप जवानों को कुचल दिया। इस हादसे में दोनों जवान बुरी तरह घायल हो गए। इधर, घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को तुरंत पीएमसीएच पटना भेजा। इलाज के दौरान एक जवान ने दम तोड़ दिया। मृत जवान की पहचान दुखहरन पासवान के रूप में हुई है, जबकि गंभीर रूप से घायल जवान लक्ष्मण सिंह का इलाज जारी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
Bihar Police: पटना में अस्पतल से फरार हुआ कुख्यात अपराधी, मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने मारी थी गोली
पुलिस ने बरामद की स्कॉर्पियो, आरोपी फरारवारदात के बाद पुलिस हरकत में आई और हमले में शामिल स्कॉर्पियो को बरामद कर लिया। हालांकि, वाहन में सवार सभी आरोपी फरार हैं। पुलिस उनकी तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है। वहीं लोगों का कहना है कि बालू माफिया खुलेआम वारदात को अंजाम दे रहे हैं। वह बेखौफ होकर अवैध खनन करते हैं। इसे रोकने के दौरान अधिकारियों और सुरक्षाकर्मियों पर हमले की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं।