{"_id":"690250233f68592b720791af","slug":"bihar-elections-delhi-cm-rekha-gupta-targeted-grand-alliance-patna-bihar-assembly-elections-2025-2025-10-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar Polls : स्टार प्रचारक बन बिहार पहुंचीं CM रेखा गुप्ता, कहा- विपक्ष महाठगबंधन; लगाए वोट की सियासत के आरोप","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar Polls : स्टार प्रचारक बन बिहार पहुंचीं CM रेखा गुप्ता, कहा- विपक्ष महाठगबंधन; लगाए वोट की सियासत के आरोप
न्यूज़ डेस्क, अमर उजाला, पटना
Published by: कृष्ण बल्लभ नारायण
Updated Wed, 29 Oct 2025 11:04 PM IST
सार
Bihar Elections : स्टार प्रचारक के रूप में अमित शाह, योगी आदित्यनाथ के साथ-साथ अब दिल्ली की मुख्यमंत्री भी बिहार पहुंची, जहां वह विपक्ष पर जमकर बोली। उन्होंने कहा कि महाठगबंधन के नेता सिर्फ चुनाव और वोटों की राजनीति करते हैं।
विज्ञापन
सीएम रेखा गुप्ता (फाइल फोटो)
- फोटो : ANI
विज्ञापन
विस्तार
दिल्ली की मुख्यमंत्री और भाजपा नेता रेखा गुप्ता आज बिहार पहुंची, जहां उन्होंने महागठबंधन को सबसे पहले महाठगबंधन शब्द से संबोधित किया और इसके बाद विपक्ष पर जमकर बरसीं। इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि यह महागठबंधन' नहीं, बल्कि यह 'महाठगबंधन' है। उन्होंने कहा कि इस महाठगबंधन के नेता सिर्फ चुनाव और वोटों की राजनीति करते हैं। इनका एकमात्र लक्ष्य जनता को बेवकूफ बनाना और वोट बटोरना है। अपने स्वार्थ के लिए ये लोग देश को बदनाम करने से भी नहीं चूकते। उन्होंने विपक्ष पर राजनीतिक मर्यादा तोड़ने और व्यक्तिगत टिप्पणियाँ करने का भी आरोप लगाया।
यह खबर भी पढ़ें-Bihar : धर्मेन्द्र प्रधान ने राहुल गांधी पर कसा तंज, कहा- सारी हदें पार की, बिहार की प्रगति बर्दाश्त नहीं
विज्ञापन
विज्ञापन
बिहारी भोला है, पर बेवकूफ नहीं
दिल्ली की मुख्यमंत्री और भाजपा नेता रेखा गुप्ता ने कहा कि बिहारी भोला हो सकता है, पर बेवकूफ नहीं। उन्होंने आगे कहा कि बिहार की जनता अब विपक्ष के बहकावे में नहीं आने वाली है। रेखा गुप्ता ने कहा कि बिहार की जनता वास्तविक विकास चाहती है। उन्होंने दावा किया कि जनता ने एनडीए शासन में जो विकास की रफ्तार देखी है, वह उसे बरकरार रखना चाहती है। बिहार में पहले चरण का चुनाव 6 नवंबर को है। इसको लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव, जबकि महागठबंधन में कांग्रेस नेता राहुल गांधी बिहार पहुंचकर अपनी-अपनी पार्टियों के समर्थन में रैलियाँ कर रहे हैं। इसी कड़ी में आज दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता भी बिहार में चुनाव प्रचार के लिए पहुँचीं।