{"_id":"690454b7f68769a5e400edff","slug":"bihar-elections-rohini-acharya-targets-samrat-chaudhary-for-calling-khesari-lal-yadav-a-dancer-bjp-rjd-2025-10-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar: खेसारी को नचनिया कहने पर गुस्साईं रोहिणी; कंगना, पवन, रवि किशन समेत इन नेताओं नाम लेकर कह दी ऐसी बात","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
    Bihar: खेसारी को नचनिया कहने पर गुस्साईं रोहिणी; कंगना, पवन, रवि किशन समेत इन नेताओं नाम लेकर कह दी ऐसी बात
 
            	    न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पटना             
                              Published by: आदित्य आनंद       
                        
       Updated Fri, 31 Oct 2025 11:48 AM IST
        
       
            सार 
            
            
        
                                    
                Bihar Election: 'नचनिया विवाद' पर रोहिणी आचार्य ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने भाजपा में मौजूद अभिनेता-अभिनेत्रियों के नाम गिनाएं और सम्राट चौधरी से पूछा कि क्या यह लोग नचनियां नहीं हैं?
    विज्ञापन
    
        
    
     
      
             
                            
                        लालू यादव के साथ उनकी बेटी रोहिणी आचार्य।
                                    - फोटो : अमर उजाला 
                    
    
        
    
विज्ञापन
 
विस्तार
बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के नेता एक दूसरे को को भला बुरा करने कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। छपरा से राष्ट्रीय जनता दल के प्रत्याशी और भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव को भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी द्वारा 'नचनिया' कहने के मामले पर सियासत गरमा गई है। अब राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने इस मामले को लेकर भाजपा नेताओं पर हमला बोला है।
 
पटना में पत्रकारों से बातचीत करने के दौरान उन्होंने कहा की सम्राट चौधरी दूसरों को तो नचनिया बोलेंगे ही क्योंकि उनके पास है ही कौन? भाजपा में मनोज तिवारी, रवि किशन, निरहुआ, पवन सिंह, हेमा मालिनी, कंगना रनौत सभी नचनिया ही तो हैं। यह लोग तो तो नचनिया ही है। एनडीए वाले इन लोगों को लेकर घूम रहे हैं लेकिन तब इन्हें शर्म नहीं आती है। रोहिणी आचार्य ने आरोप लगाया कि एनडीए वाले भीड़ इकट्ठा करने के लिए नचनिया लोगों को लेकर घूम रहे हैं। लेकिन, भाजपा वाले कलाकारों को नचनिया कहकर उन्हें जलील करते हैं। उनकी पार्टी में भी कई कलाकार हैं। उन्होंने नचनिया शब्द पर विरोध क्यों नहीं किया। उन्हें शर्म नहीं आती है।
विज्ञापन
    
 
                     
                विज्ञापन
                
                    
                
            
            PM Modi : राजद प्रत्याशी खेसारी लाल यादव ने पीएम मोदी पर अपना बयान बदला; अब भोजपुरी अभिनेता ने क्या कहा?
20 साल में इन लोगों ने कोई काम नहीं किया
रोहिणी आचार्य ने कहा कि जितने भी हमारे कलाकार लोग हैं, उनकी कई अच्छी-अच्छी फिल्में बन रही है। भारत के विकास में उनका भी योगदानहै। लेकिन, जो भाजपा में चले गए वह अच्छे हो गए। भाजपा वाले कलाकारों को नचनिया बोलकर जलील करते हैं। उनकी पार्टी में भी तो कई कलाकार हैं लेकिन, उन्हें नचनिया क्यों नहीं बोलते हैं। भाजपा में कोई आ नहीं रहा है। इसलिए इस तरह के आप शब्दों का प्रयोग कर रहे हैं। 20 साल में उन्होंने कोई काम नहीं किया है। इसलिए कभी जंगलराज तो कभी नचनिया शब्द का इस्तेमाल कर लोगों को भरमाने का काम करते हैं। बिहार की जनता ने इस बार मन बना लिया है कि इन लोगों को करारा जवाब देगी।