{"_id":"68f9e2c28d70af21830fee13","slug":"bihar-elections-tajashwi-yadav-declared-cm-face-in-grand-alliance-mukesh-sahni-deputy-cm-vip-seat-sharing-2025-10-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"Tajashwi Yadav: कांग्रेस को दरवाजे तक लाने में तेजस्वी यादव कामयाब; सीट बंटवारे में जीते, अब नाम भी बुलवाया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Tajashwi Yadav: कांग्रेस को दरवाजे तक लाने में तेजस्वी यादव कामयाब; सीट बंटवारे में जीते, अब नाम भी बुलवाया
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पटना
Published by: आदित्य आनंद
Updated Thu, 23 Oct 2025 01:39 PM IST
विज्ञापन
सार
Bihar Election : बिहार विधानसभा चुनाव का परिणाम भले चाहे जो, फिलहाल महागठबंधन के अंदर तेजस्वी यादव जीत गए हैं। सीट बंटवारे में उनकी चली और अब कांग्रेस को भी उनके दरवाजे पर आकर स्पष्ट कहना पड़ा कि वही सीएम का चेहरा हैं।

महागठबंधन की प्रेस वार्ता।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
क्या महागठबंधन मैं मुख्यमंत्री का चेहरा तेजस्वी यादव ही होंगे? राहुल गांधी यह सवाल टाल गए थे। कांग्रेस कार्य समिति की बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत में भी कांग्रेसी नेताओं ने खुलकर यह नहीं कहा था। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए सीटों के बंटवारे में महागठबंधन के अंदर तेजस्वी यादव जीत गए। पिछली बार से महज एक कम प्रत्याशी उतारे। कांग्रेस को जो देना चाहते थे, उतना ही दिए। और जब सर नामांकन पूरा हो गया तो भी खुद राजद की ओर से आकर चुनाव की सबसे बड़ी घोषणा कर दी। आखिरकार कांग्रेस झुक गई है। कांग्रेस के बड़े नेता अशोक गहलोत ने अब जाकर साफ-साफ कहा है कि महागठबंधन के अंदर मुख्यमंत्री का चेहरा तेजस्वी यादव ही हैं।

Trending Videos
राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि इंडिया गठबंधन ने लोकसभा चुनाव में एनडीए को अच्छी टक्कर दी। पिछले चुनाव में महागठबंधन मामूली वोटों के अंतर से पीछे रह गए। एनडीए संवैधानिक संस्थाओं को दुरुपयोग कर खेला करना चाहताा है। यह लोग चुनाव जीतने के लिए कुछ भी करने के लिए तैयार हैं। महागठबंधन में सबकुछ ठीक है। कहीं कोई दिक्कत नहीं है। इस बार हमलोग एकजुट होकर चुनाव लड़ रहे हैं। उन्होंने सीएम फेस पर बात करते हुए कहा कि इस चुनाव में अगले मुख्यमंत्री के रूप में हमलोग तेजस्वी यादव को चुनते हैं। वह नौजवान हैं। जो कहते हैं करते हैं। अब तक जो वादे किए, उसमें खड़े उतरे। इसलिए महागठबंधन के सभी घटक दलों ने मिलकर फैसला लिया है कि हमलोगों का मुख्यमंत्री चेहरा तेजस्वी यादव ही होंगे। वहीं अशोक गहलोत ने कहा कि मुकेश सहनी की पार्टी महागठबंधन के प्रमुख दलों में से एक हैं। उनकी छवि को देखते हुए महागठबंधन उन्हें डिप्टी सीएम का फेस घोषित करता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
243 सीट पर महागठबंधन ने 254 उम्मीदवार उतारे
राजद ने 143, कांग्रेस ने 60, भाकपा माले ने 20, वीआईपी ने 15, सीपीआई ने नौ, सीपीएम ने चार और आईआईपी ने तीन सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं। यानी कुल मिलाकर 254 सीट। 12 सीटें ऐसी हैं जहां फ्रेंडली फाइट की स्थिति बन गई है। हालांकि, कुछ सीटों से नामांकन वापस भी लिए गए। जैसे, लालगंज में राजद प्रत्याशी शिवानी शुक्ला के खिलाफ मैदान में उतरे कांग्रेस प्रत्याशी आदित्य राजा ने अपना नामांकन वापस ले लिया। इसी तरह गौड़ाबौराम में वीआईपी उम्मीदवार के नामांकन के बाद राजद ने अपने उम्मीदवार बैठा दिया। वहीं दो सीट सुगौली और मोहनिया में महागठबंधन के प्रत्याशी का नामांकन रद्द हो गया।
10 सीटों पर कांग्रेस के सामने महागठबंधन के अन्य दल
60 में से 10 सीट (वारसिलीगंज, नरकटियागंज, कहलगांव, सुल्तानगंज, वैशाली, सिकंदरा, बछवाड़ा, बिहारशरीफ, करगहर और राजापाकड़ सीट) पर कांग्रेस के सामने राजद, सीपीआई और वीआईपी है। छह सीट वारसिलीगंज, नरकटियागंज, कहलगांव, सुल्तानगंज, वैशाली और सिकंदरा सीट पर राजद के उम्मीदवार कांग्रेस को चुनौती दे रहे हैं। इधर, महागठबंधन की संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस में फ्रेंडली फाइट के सवाल पर भाकपा माले के वरिष्ठ नेता दीपांकर भट्टाचार्य ने कहा कि आज दूसरे चरण की सीटों पर नाम वापसी का अंतिम दिन हैं। कुछ सीटों पर नाम वापसी हो सकती है। महागठबंधन से सभी दल एकजुट हैं। हमारी बातचीत रही है।