Live
Bihar Election News Live: कौन होगा महागठबंधन से मुख्यमंत्री का चेहरा? अशोक गहलोत ने दिया जवाब
Bihar Vidhan Sabha Election 2025 Live Updates : बिहार विधानसभा चुनाव 2025 का पहला चरण अब पूरी तरह तैयार है। इस चरण में राज्य के 18 जिलों की 121 विधानसभा सीटों पर 6 नवंबर को मतदान होगा।


लाइव अपडेट
Bihar Election Live Updates: CM नीतीश कुमार ने महिला प्रत्याशी के गले में पहनाया माला
मांझी विधानसभा क्षेत्र के नरपलिया गांव में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक बार फिर सुर्खियां बटोरीं। उन्होंने छपरा विधानसभा सीट से भाजपा की महिला प्रत्याशी छोटी कुमारी को माला पहनाकर समर्थन और जीत की शुभकामनाएं दी इसके अलावा, मुख्यमंत्री ने सारण जिले के अन्य विधानसभा सीटों के प्रत्याशियों को भी माला पहनाई – मांझी से जदयू के रणधीर कुमार सिंह, एकमा से जदयू के मनोरंजन सिंह धूमल, और बनियापुर से भाजपा के केदारनाथ सिंह को।
Bihar Election Live Updates: बिहार बनाने के लिए एकजुट हुए हैं: तेजस्वी
तेजस्वी यादव ने अशोक गहलोत को अपना अभिभावक बताते हुए अपना संबोधन शुरू किया। महागठबंधन के नेताओं का स्वागत करते हुए उन्होंने कहा कि हमसे ज्यादा आप सबको इंतजार था कि महागठबंधन का मुख्यमंत्री कौन होगा। उन्होंने कहा, “हम महागठबंधन के लोग सिर्फ मुख्यमंत्री बनाने के लिए नहीं, बल्कि बिहार बनाने के लिए एकजुट हुए हैं।” साथ ही तेजस्वी ने इस अवसर पर महागठबंधन के सभी शीर्ष नेताओं का आभार व्यक्त किया और जनता की उम्मीद पर खरा उतरने का भरोसा दिया।Bihar Election Live Updates: VIP प्रमुख मुकेश सहनी ने साधा निशाना
महागठबंधन की संयुक्त प्रेस वार्ता में VIP प्रमुख मुकेश सहनी ने कहा, "भाजपा ने जिस तरह हमारी पार्टी को तोड़ा, हमारे विधायक को खरीदा उस समय से हमने संकल्प लिया था कि जब तक भाजपा को तोड़ेंगे नहीं तब तक छोड़ेंगे नहीं...वो समय आ चुका है। हम मजबूती के साथ महागठबंधन के साथ रहकर बिहार में सरकार बनाएंगे और भाजपा को बिहार से बाहर करेंगे। महागठबंधन मजबूत और एकजुट है।"Bihar Election Live Updates: अशोक गहलोत ने दिया बड़ा बयान
बिहार के पूर्व उप-मुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव को बिहार विधानसभा चुनावों के लिए महागठबंधन का मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किया गया है। वरिष्ठ कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने कहा, "हम सभी ने तय किया है कि इस चुनाव में अगले मुख्यमंत्री के लिए तेजस्वी यादव के नाम का समर्थन करते हैं।" VIP प्रमुख मुकेश सहनी को महागठबंधन का उपमुख्यमंत्री चेहरा घोषित किया गया।
गहलोत ने कहा कि सभी विपक्षी दलों को देश के हित में एकजुट रहना चाहिए। उन्होंने नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि वह लंबे समय तक सत्ता में रहे, लेकिन राज्य के लिए कुछ खास नहीं कर पाए। गहलोत ने कहा, “हमारे नेता तेजस्वी हैं, लेकिन अमित शाह से पूछना चाहता हूं, "आपके नेता कौन हैं?” उन्होंने महाराष्ट्र चुनाव का उदाहरण देते हुए कहा कि अगर विपक्ष मिलकर लड़े तो बड़ी जीत संभव है। साथ ही, तेजस्वी यादव के नेतृत्व और मुकेश सहनी के सहयोग की तारीफ की।
Bihar Election Live Updates: बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष राजेश राम ने लगाए गंभीर आरोप
महागठबंधन की प्रेस कॉन्फ्रेंस में बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष राजेश राम ने कहा, "आज INDIA गठबंधन एकजुट होकर मीडिया के सामने खड़ा है। इस गठबंधन की मजबूती की नींव उस दिन रखी गई थी जब राहुल गांधी ने मतदाता अधिकार यात्रा के दौरान INDIA गठबंधन के सभी सदस्यों के साथ मिलकर लगभग 17 महीने तक समाज और जनहित के मुद्दों पर काम किया और गठबंधन को मजबूत किया।"Bihar Election Live Updates: मृत्युंजय तिवारी बोले- बिहार में तेजस्वी ही तेजस्वी है
महागठबंधन की प्रेस कॉन्फ्रेंस में राजद नेता मृत्युंजय तिवारी ने कहा, "बिहार में सिर्फ तेजस्वी ही तेजस्वी हैं। बिहार की जनता जानती है कि वे तेजस्वी यादव के वादों और इरादों पर अपना वोट देंगे।"
Bihar Election Live Updates: गोपालगंज चुनावी सभा में नीतीश कुमार बोले- पहले डर और अंधेरा था
गोपालगंज (बिहार): मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि 24 नवंबर 2005 को जब उनकी सरकार बनी, तब से लगातार राज्य में कानून-व्यवस्था और विकास के लिए काम हो रहा है। उन्होंने कहा, “हमारी सरकार बनने से पहले बिहार की हालत बहुत खराब थी। शाम के बाद लोग घर से बाहर निकलने से डरते थे। समाज में झगड़े थे, पढ़ाई और इलाज की व्यवस्था कमजोर थी, सड़कें टूटी थीं और बिजली नहीं थी। लेकिन अब बिहार बदल गया है — विकास हो रहा है और लोगों में किसी तरह का डर या भय नहीं है।”Bihar Election Live Updates: भाजपा उम्मीदवार उपेन्द्र प्रसाद बोले-जनता सरकार के काम से खुश
गया (बिहार): बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में गुरुआ सीट से भाजपा उम्मीदवार उपेन्द्र प्रसाद ने कहा कि राज्य सरकार के कामों से लोग खुश हैं। उन्होंने कहा, “जो काम करता है, लोगों की उम्मीदें भी उसी से रहती हैं। जनता ने 2005 से पहले का बिहार भी देखा है और आज का भी। अब लोग जानते हैं कि पहले का बिहार कैसा था और आज कितना बदल गया है, इसलिए जनता उसी से आगे की उम्मीद रखती है।”
Bihar Election News Live: कौन होगा महागठबंधन से मुख्यमंत्री का चेहरा? अशोक गहलोत ने दिया जवाब
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण की तैयारियां अब अंतिम चरण में पहुंच गई हैं। राज्य के 18 जिलों की 121 विधानसभा सीटों पर कुल 1314 उम्मीदवार मैदान में हैं। पहले चरण के लिए नामांकन की प्रक्रिया 10 अक्टूबर से शुरू होकर 17 अक्टूबर तक चली थी। इसके बाद 18 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की जांच की गई और प्रत्याशी 20 अक्टूबर तक अपने नाम वापस ले सकते थे।
चुनाव आयोग के अनुसार, पहले चरण में कुल 1690 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया था, जिनमें से 1375 नामांकन पत्र वैध पाए गए। वहीं, नाम वापसी की अंतिम तिथि तक 61 उम्मीदवारों ने अपने नाम वापस ले लिए, जिससे अब कुल 1314 प्रत्याशी चुनावी मैदान में रह गए हैं। पहले चरण में जिन 18 जिलों में मतदान होना है उनमें मधेपुरा, सहरसा, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, गोपालगंज, सीवान, सारण, वैशाली, समस्तीपुर, बेगूसराय, खगड़िया, मुंगेर, लखीसराय, शेखपुरा, नालंदा, पटना, भोजपुर और बक्सर शामिल हैं। इन जिलों में कई हाई-प्रोफाइल विधानसभा सीटें भी हैं, जिनमें पटना साहिब, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, आरा, बेगूसराय और वैशाली प्रमुख हैं। इन सीटों पर प्रमुख दलों के बीच मुकाबला बेहद दिलचस्प होने की संभावना है। पहले चरण का मतदान 6 नवंबर को होगा।