{"_id":"68f9f56a1d8ee942400b6361","slug":"mathura-rail-accident-caution-imposed-on-railway-tracks-trains-passing-at-speed-of-10-kmph-2025-10-23","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"मथुरा रेल हादसा: अब भी जारी मरम्मत कार्य...चारों ट्रैक चालू, 10 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से गुजर रहीं ट्रेनें","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
मथुरा रेल हादसा: अब भी जारी मरम्मत कार्य...चारों ट्रैक चालू, 10 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से गुजर रहीं ट्रेनें
संवाद न्यूज एजेंसी, मथुरा
Published by: अरुन पाराशर
Updated Thu, 23 Oct 2025 02:59 PM IST
विज्ञापन
सार
मथुरा रेल हादसे के बाद चारों ट्रैक चालू कर दिए गए हैं। माैके पर मरम्मत कार्य जारी है। ऐसे में काॅशन लगाया गया है। 10 किमी प्रति घंटा की रफ्तार ट्रेनों को निकला जा रहा है।

मथुरा रेलगाड़ी हादसा।
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
मथुरा में मालगाड़ी के बेपटरी होने के बाद फिर से चारों रेल लाइन को चालू कर दिया गया है। मरम्मत कार्य अब भी जारी है। ऐसे में काॅशन लगाया गया। ट्रेनों को धीमी रफ्तार से गुजारा जा रहा है।
मथुरा- पलवल रेल मार्ग पर मंगलवार मालगाड़ी पटरी से उतर गई थी। इससे आगरा-दिल्ली रेल रूट पर यातायात करीब-करीब ठप हो गया था। रेल हादसे के बाद से लगातार मरम्मत कार्य जारी था। बृहस्पतिवार को भी कार्य जारी है।

Trending Videos
मथुरा- पलवल रेल मार्ग पर मंगलवार मालगाड़ी पटरी से उतर गई थी। इससे आगरा-दिल्ली रेल रूट पर यातायात करीब-करीब ठप हो गया था। रेल हादसे के बाद से लगातार मरम्मत कार्य जारी था। बृहस्पतिवार को भी कार्य जारी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
अप और डाउन लाइन में 400 मीटर ट्रैक पर टेंपररी स्लीपर्स लगाए गए हैं। इसके साथ क्रॉस ओवर बनाने का काम किया जाएगा। ओएचई डाली जाएगी। रेल हादसे के बाद से चारों लाइन अब चालू हो गई हैं। फिलहाल इन लाइनों पर कॉशन लगाया गया। हादसे वाले मार्ग पर सभी रेलगाड़ियां 10 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से निकाली जा रही हैं।