{"_id":"68f8f6d176758feae10ca5b5","slug":"banke-bihari-temple-treasury-empty-high-powered-committee-meeting-may-decide-to-investigate-on-29-october-2025-10-22","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"UP: बांकेबिहारी मंदिर, खाली खजाना और रहस्य...हाईपावर्ड कमेटी ले सकती है बड़ा फैसला, 29 अक्तूबर को बैठक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: बांकेबिहारी मंदिर, खाली खजाना और रहस्य...हाईपावर्ड कमेटी ले सकती है बड़ा फैसला, 29 अक्तूबर को बैठक
संवाद न्यूज एजेंसी, मथुरा
Published by: अरुन पाराशर
Updated Wed, 22 Oct 2025 08:53 PM IST
विज्ञापन
सार
वृंदावन के श्रीबांकेबिहारी मंदिर का हाल ही में खजाना खोला गया। उम्मीद के विपरीत खजाना खाली मिलने पर सवाल खड़े होने लगे हैं। ये मुद्दा हाईपावर्ड कमेटी की बैठक में भी उठाने की पूरी तैयारी कर ली गई है।

बांकेबिहारी मंदिर के खजाने से मिला सामान।
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
श्रीबांकेबिहारी मंदिर के खाली खजाने का मुद्दा 29 अक्तूबर को हाईपावर्ड कमेटी की बैठक में गूंजेगा। बैठक में हाईपावर्ड टेम्पल मैनेजमेंट कमेटी द्वारा उच्चस्तरीय जांच कराने का भी निर्णय लिया जा सकता है। इसके साथ ही बीते 54 वर्षों में आराध्य की सेवार्थ प्रबंध कमेटी को प्राप्त होने वाले आभूषण- शृंगार आदि को सूचीबद्ध करने पर भी विचार किए जाने की संभावना व्यक्त की जा रही है।
श्रीबांकेबिहारी मंदिर में खजाना खुलने की बहु प्रतिक्षित प्रक्रिया लगभग पूर्ण हो चुकी है। आशा के विपरीत खजाना लगभग पूरी तरह खाली पाए जाने पर कमेटी के सदस्य सेवायत दिनेश गोस्वामी ने जहां 29 अक्तूबर की बैठक में इस मुद्दे को पुरजोर तरीके से उठाए जाने की बात कही है।

Trending Videos
श्रीबांकेबिहारी मंदिर में खजाना खुलने की बहु प्रतिक्षित प्रक्रिया लगभग पूर्ण हो चुकी है। आशा के विपरीत खजाना लगभग पूरी तरह खाली पाए जाने पर कमेटी के सदस्य सेवायत दिनेश गोस्वामी ने जहां 29 अक्तूबर की बैठक में इस मुद्दे को पुरजोर तरीके से उठाए जाने की बात कही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
वहीं, श्रीकृष्ण जन्मभूमि न्यास मंच के नेता दिनेश फलाहारी ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर सीबीआई जांच कराए जाने की मांग की थी। इसी क्रम में अंतरराष्ट्रीय सेवायत परिषद के संस्थापक इतिहासकार आचार्य प्रहलाद बल्लभ गोस्वामी ने मामले की उच्च स्तरीय जांच कराए जाने का आग्रह हाईपावर्ड कमेटी से किया है। बहुत से समाजसेवियों ने भी इस मुद्दे की सघन पड़ताल की जरूरत जताई है। इसी को देखते हुए आगामी 29 अक्तूबर को होने वाली बैठक में खजाने का मुद्दा गरमाने की चर्चाएं हैं।
ये भी पढ़ें-गोवर्धन पूजा 2025: ब्रज में उमड़ा आस्था का सैलाब, गिरिराज परिक्रमा मार्ग पर हरिनाम संकीर्तन की गूंज
ये भी पढ़ें-गोवर्धन पूजा 2025: ब्रज में उमड़ा आस्था का सैलाब, गिरिराज परिक्रमा मार्ग पर हरिनाम संकीर्तन की गूंज