{"_id":"68f9dfe1569ab12014045864","slug":"bihar-election-tejashwi-yadav-asks-bjp-when-will-you-announce-your-cm-face-nitish-kumar-rjd-bjp-jdu-2025-10-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar Election: तेजस्वी ने BJP से पूछा- महागठबंधन ने अपना सीएम फेस घोषित कर दिया, आप कब करेंगे?","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar Election: तेजस्वी ने BJP से पूछा- महागठबंधन ने अपना सीएम फेस घोषित कर दिया, आप कब करेंगे?
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पटना
Published by: आदित्य आनंद
Updated Thu, 23 Oct 2025 01:27 PM IST
विज्ञापन
सार
Bihar Assembly Election: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने आज एनडीए पर जमकर हमला बोला। उन्होंने दावा किया कि भाजपा नीतीश कुमार को सीएम नहीं बनने देगी। उन्होंने भाजपा पर जमकर हमला बोला।

बिहार विधानसभा चुनाव 2025।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
महागठबंधन ने अपने समन्वय समिति के अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को अपना डिप्टी सीएम घोषित कर दिया है। महागठबंधन ने आज इसके लिए प्रेस वार्ता बुलायी थी। कांग्रेस की ओर से पूर्व डिप्टी सीएम अशोक गहलोत ने स्पष्ट कहा कि चुनाव में जीत के बाद महागठबंधन अपना सीएम तेजस्वी यादव और डिप्टी सीएम मुकेश सहनी को बनाएगा। इसके बाद तेजस्वी यादव ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन पर जमकर हमला बोला। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर सीएम नीतीश कुमार की पार्टी को खत्म करने की साजिश रचने का आरोप लगाया। साथ ही यह भी कहा कि भाजपा वाले नीतीश कुमार को सीएम नहीं बनाएंगे।

Trending Videos
नीतीश कुमार ने साथ एनडीए में अन्याय किया गया
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि महागठबंधन को नया बिहार बनाना है। इसलिए हमलोग एकजुट हुए हैं। हमलोग इस निकम्मी सरकार को उखाड़ फेंकने का संकल्प ले चुके हैं। तेजस्वी यादव ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार के साथ एनडीए में अन्याय किया गया है। एनडीए ने एक बार भी संयुक्त प्रेस वार्ता नहीं की। अब तक मुख्यमंत्री का चेहरा नीतीश कुमार को घोषित किया गया है। इस पर गृह मंत्री अमित शाह ने मुहर लगा दी है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि विधायक दल का नेता मुख्यमंत्री तय करेगा। लेकिन, क्या कारण है कि आपलोग नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री का चेहरा नहीं घोषित कर रहे हैं? आपलोग पिछले 20 साल में कई जगह मुख्यमंत्री का चेहरा चुनाव से पहले घोषित कर चुके हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
भाजपा, जदयू को खत्म करना चाहती है
तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया कि भाजपा, सीएम नीतीश कुमार की पार्टी को खत्म करना चाहती है। उन्होंने कहा कि भाजपा की केंद्र में सरकार हैं लेकिन देश का सबसे ज्यादा गरीब और पिछड़ा राज्य बिहार है। अभी कुछ माह पहले ही सीएजी की रिपोर्ट में 70 हजार का घोटाले की बात आई लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। सृजन घोटला और बालिका गृह में क्या हुआ? यह सबने देखा। एनडीए सरकार में लगातार पुल गिर रहे हैं। चूहे शराब पी रहे हैं। रोज गोलियां चलती है। यहीं बगल में गोपाल खेमका की हत्या हो गई। मेरे घर के बाहर गोलियां चली लेकिन कुछ नहीं हुआ। लगातार भ्रष्टाचार और अफसरशाही से लोग परेशान हो चुके हैं। यह लोग प्रचार में भी चले गए लेकिन एक भी एजेंडा नहीं बताया कि अगले पांच साल में क्या करेंगे। अब तक पीएम मोदी या गृह मंत्री अमित शाह ने अपना एजेंडा नहीं रखा। यह लोग महागठबंधन का नकल करने में लगे हुए है। हमलोग जिस योजना की बात करते हैं, उसका नकल यह लोग कर लेते हैं।
महागठबंधन का एलान: तेजस्वी मुख्यमंत्री का चेहरा, सहनी की जिद पूरी; गहलोत बोले- डिप्टी सीएम एक से ज्यादा होंगे
तेजस्वी बोले- एनडीए वाले नकलची हैं
तेजस्वी यादव ने कहा कि एनडीए वाले नकलची हैं। इनके नेता थके हुए हैं। यह लोग बिहार को ठगने में लगे हुए हैं। हमलोगों ने पांच लाख नौकरियां दी। साढ़े तीन लाख नौकरियां प्रक्रियाधीन करवाई। हमलोगों ने यह घोषणा की है कि महागठबंधन की सरकार बनते ही हर परिवार में एक सरकारी नौकरी दी जाएगी। माई-बहिन मान योजना लागू करेंगे। गैस सिलेंडर को पांच सौ रुपया करेंगे। जीविका दीदी को स्थायी नौकरी और 30 हजार रुपया प्रतिमाह देने का एलान किया। इसके अलावा बिहार सरकार में काम करने संविदाकर्मियों को राज्यकर्मी का दर्जा देंगे। तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार की जनता परिवर्तन चाहती है।