Bihar News: भैयादूज की खुशी मातम में बदली, करंट लगने से महिला की मौत
सासाराम जिले के बेलवां गांव में भैयादूज की सुबह करंट लगने से 35 वर्षीय महिला प्रतिमा देवी की मौत हो गई। घटना के समय वह पूजा पाठ की तैयारी कर रही थीं।

विस्तार
सासाराम जिले के अगरेर थाना क्षेत्र के बेलवां गांव में भैयादूज की सुबह अचानक मातम में बदल गई। पूजा पाठ की तैयारी कर रही 35 वर्षीय महिला प्रतिमा देवी, जो सुदामा विश्वकर्मा की पत्नी हैं, करंट लगने से गंभीर रूप से झुलस गईं और इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। प्रतिमा देवी अपने पीछे दो पुत्रियों और एक पुत्र को छोड़ गईं।

ग्रामीणों के अनुसार, सुबह करीब 5 बजे प्रतिमा देवी अपने घर के दरवाजे पर भैयादूज की तैयारी के दौरान सफाई कर रही थीं, तभी पास में गिरे बिजली के नंगे तार की चपेट में आ गईं। उन्हें तुरंत इलाज के लिए शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उन्हें एनएमसीएच रेफर किया गया। रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।
पढ़ें; कुढ़नी में मंत्री केदार गुप्ता को बागी प्रत्याशी के समर्थकों का विरोध, वायरल हुआ वीडियो
महिला की अचानक मृत्यु से पूरे गांव में मातम छा गया। परिवार और बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है। उनके पति सुदामा विश्वकर्मा उस समय प्रदेश से बाहर थे, सूचना मिलते ही गांव आने के लिए निकल पड़े। अगरेर थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया में जुट गई है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।