{"_id":"675db31bf010910f410e23ff","slug":"bihar-fourth-national-lok-adalat-buxar-cases-settled-on-basis-of-compromise-with-settlement-amount-2-68-crore-2024-12-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar: बक्सर में चौथी राष्ट्रीय लोक अदालत, 2.68 करोड़ की समझौता राशि के मुकदमों का सुलह के आधार पर निपटारा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar: बक्सर में चौथी राष्ट्रीय लोक अदालत, 2.68 करोड़ की समझौता राशि के मुकदमों का सुलह के आधार पर निपटारा
न्यूूज डेस्क, अमर उजाला, बक्सर
Published by: अरविंद कुमार
Updated Sat, 14 Dec 2024 10:02 PM IST
विज्ञापन
सार
वर्ष के चौथी राष्ट्रीय लोक अदालत में 2.68 करोड़ की समझौता राशि के मुकदमों का सुलह के आधार पर निपटारा हुआ। 16 बेंच पर विभिन्न वाद के 1,975 मामलों का निपटारा भी किया गया।

बक्सर में चौथी राष्ट्रीय लोक अदालत
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
बक्सर में शनिवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में बक्सर स्थित व्यवहार न्यायालय परिसर में वर्ष का चौथा व अंतिम राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार हर्षित सिंह, कुटुंब न्यायालय के प्रधान मनोज कुमार, जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रेम चंद्र वर्मा डीएम अंशुल अग्रवाल, अवर न्यायाधीश सह सचिव, जिला प्राधिकार नेहादयाल उपस्थित ने दीप प्रज्ज्वलित उद्घाटन किया। मौके पर न्यायिक पदाधिकारी व कार्यालय कर्मचारी मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन चीफ लीगल एंड डिफेंस काउंसिल सिस्टम के विनय कुमार सिन्हा ने किया।

Trending Videos
कार्यक्रम में प्रधान जिला न्यायाधीश ने कहा कि लोक अदालत सुलभ और एक ही दिन में मुकदमे के निपटारे का सुलभ रास्ता है। इसमें न कोई पक्ष जीतता है, न ही कोई पक्ष हारता है। इसमें दोनों पक्षों की जीत होती है। कोई भी व्यक्ति अपने वाद का निपटारा सुलह समझौते के माध्यम से करा सकता है। लोक अदालत में आने वाले वाद के सभी पक्षकारों को लोक अदालत पर मैं स्वागत करता हूं और आशा करता हूं कि सुलह के आधार पर अपने-अपने वादों का निष्पादन वे करवाएंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन

बैंक के 921 वाद का हुआ निपटारा
राष्ट्रीय लोक अदालत में बैंक के 921 वाद का निष्पादन हुआ, जिसमें 2 करोड़ 25 लाख 89 हजार 913 रुपये के समझौता राशि पर हस्ताक्षर हुआ। अन्य वाद जिसमें भारत संचार निगम लिमिटेड के 02 एवं यातायात के कुल 510, जिसमें 8 लाख 21 हजार 551 रुपये के समझौता राशि, आपराधिक 167 वाद, चेक बाउंस के 03, विद्युत वाद के 221 मामले का निपटारा कराया गया।
1975 मामलों का हुआ निपटारा
बता दें कि विभिन्न वादों की निपटारा के लिए 16 बेंच बनाए गए थे। समाचार लिखे जाने तक विभिन्न वाद के 1975 मामलों का निपटारा किया गया था, जिसमें 2 करोड़ 67 हजार 913 रुपये के समझौता राशि के मुकदमों का सुलह के आधार पर निपटारा किया गया। मौके पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, प्रभाकर दत्त मिश्रा, संजीत कुमार सिंह, रघुबीर प्रसाद, बक्सर, कुमार नरुन, मान्वेंद्र सिंह, न्यायिक दंडाधिकारी द्वितीय श्रेणी एव अन्य पीठ में उपस्थित न्यायाधीश, पैनल अधिवक्ता , बासुकी नाथ पाठक, संगीता कुमारी, आनंद रंजना, कुमारी अरुनिमा, विष्णुदत्त द्विवेदी, ब्रजेश कुमार, शेषनाथ ठाकुर, जितेंद्र कुमार सिन्हा, राजीव कुमार मिश्रा, रविरंजन सिंह, तेजप्रताप सिंह, प्रीति कुमारी समेत अन्य लोग मौजूद रहे।
आम जनमानस को विधिक सेवा उपलब्ध करना है उद्देश्य
मौके पर मौजूद अवर न्यायाधिश सह सचिव, जिला प्राधिकार नेहादयाल ने कहा कि जिला विधिक सेवा प्राधिकार का इसका मुख्य उद्देश्य जिले के लोगों विधिक सेवा उपलब्ध करवाना, विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन करना, दोनों पक्षकारों के बीच मध्यस्थता करवाकर उनके बीच हुए मनमुटाव, आपसी बैर को खत्म कर समाज के लोगों के बीच आपसी सौहार्द बनाए रखना है। डीएम अंशुल अग्रवाल ने कहा कि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार, नई दिल्ली के निर्देश पर इस अवसर को हम लोग एक राष्ट्रीय पर्व के तौर पर मनाते हैं। वाद के दोनों पक्षकार स्थानीय न्यायालय, उच्च न्यायालय एवं उच्चतम न्यायालय में अपने-अपने वादों को लेकर दौड़ते रहते हैं और उनके मुकदमे का निपटारा नहीं होता, लेकिन लोक अदालत सहज रास्ता है।