{"_id":"67c55b57f9d5d82f63095f6d","slug":"bihar-news-before-bihar-election-2025-tejashwi-yadav-statement-on-cm-nitish-kumar-on-bihar-budget-2025-day-2025-03-03","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar News: पीएम मोदी से लेकर सीएम नीतीश कुमार तक पर हमला कर रहे तेजस्वी यादव; बजट से पहले बोले- लंबा खेलूंगा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar News: पीएम मोदी से लेकर सीएम नीतीश कुमार तक पर हमला कर रहे तेजस्वी यादव; बजट से पहले बोले- लंबा खेलूंगा
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पटना
Published by: हिमांशु प्रियदर्शी
Updated Mon, 03 Mar 2025 01:03 PM IST
सार
Bihar Budget 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए भले ही कांग्रेस सीएम नीतीश कुमार को महागठबंधन में आने का न्यौता दे रही है, लेकिन विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव बिल्कुल स्पष्ट हैं कि ऐसा कुछ नहीं होगा। बिहार बजट से पहले वह क्या कह-कर रहे, देखें।
विज्ञापन
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और सीएम नीतीश कुमार
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
बिहार विधानसभा में बजट सत्र के बीच विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने सत्तारूढ़ एनडीए सरकार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को निशाने पर लेते हुए कहा कि 20 साल से सिर्फ पलटी मारने की राजनीति हो रही है, जनता को ठगा जा रहा है। इतना ही नहीं, उन्होंने पीएम मोदी पर भी अप्रत्यक्ष रूप से हमला बोलते हुए कहा कि हम कोई जुमलेबाजी नहीं करेंगे, बल्कि जो कहेंगे, उसे पूरा करके दिखाएंगे।
Trending Videos
राजद का कार्टून वार, 20 साल के शासन पर कसा तंज
बिहार विधानसभा में बजट सत्र के बीच राष्ट्रीय जनता दल ने एक कार्टून साझा कर बिहार सरकार पर निशाना साधा है, जिसमें विपक्ष सीएम नीतीश कुमार से सवाल कर रहा कि अरे सर!!! चुनाव आ रहा है, काम धाम तो कुछ किए नहीं 20 बरस खाली पलटिए मारते रह गए। जनता को क्या जवाब देंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसके जवाब में मुख्यमंत्री नीतीश की ओर से जवाब दिया गया है कि काम धाम का कोई मतलब है, 2005 के पहले वाला ड्रामा इस बार भी कर देंगे, 20 साल से इसी पर तो खेल रहे हैं!!
‘आई एम नॉट 75 इयर्स ओल्ड’
वहीं, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा कर कहा कि मुझे लंबी राजनीति करनी है। हम कोई जुमलेबाजी नहीं करेंगे। आई एम नॉट 75 इयर्स ओल्ड... मेरी 36 साल उमर है। भले ही तेजस्वी की उमर कच्ची है, लेकिन जुबान कच्ची नहीं है। जो हमने कहा है, वह हम करके दिखाएंगे। तेजस्वी का यह बयान सियासी हलकों में खासा चर्चा का विषय बना हुआ है। इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर सीधा हमला माना जा रहा है।