{"_id":"68c5946b450610218d08a485","slug":"bihar-news-bjp-party-jp-nadda-targeted-rjd-party-lalu-yadav-patna-bihar-contract-workers-protest-2025-09-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar : राजधानी पहुंचे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, लालू पर जमकर बरसे; कहा-एक दौर था अपहरण का","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar : राजधानी पहुंचे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, लालू पर जमकर बरसे; कहा-एक दौर था अपहरण का
न्यूज़ डेस्क, अमर उजाला, पटना
Published by: कृष्ण बल्लभ नारायण
Updated Sat, 13 Sep 2025 09:27 PM IST
विज्ञापन
सार
Bihar : भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा लालू प्रसाद और राजद पर जमकर हमला किया। उन्होंने कहा कि बिहार ने दो दौर देखे हैं – एक वह दौर जब अपहरण और भय का माहौल था, और दूसरा वह दौर है जब विकास की राह पर राज्य ने कदम बढ़ाए हैं।

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा।
- फोटो : ANI
विज्ञापन
विस्तार
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज राजधानी पटना पहुंचे, जहां उन्होंने एनडीए की बैठक की। पूर्व के कार्यक्रम के अनुसार पहले बैठक भाजपा के प्रदेश कार्यालय में होनी थी, लेकिन राजस्व कर्मचारियों के भाजपा कार्यालय के पास आन्दोलन करने के कारण बैठक का स्थान बदल कर स्टेट गेस्ट हाउस किया गया। इस वजह से बैठक के समय में भी परिवर्तन हो गया।

Trending Videos
एक वह दौर जब अपहरण और भय का माहौल था
बैठक के बाद भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा राजद और लालू प्रसाद पर जमकर बोले। उन्होंने कहा कि बिहार ने दो दौर देखे हैं – एक वह दौर जब अपहरण और भय का माहौल था, और दूसरा वह दौर जब विकास की राह पर राज्य ने कदम बढ़ाए। उन्होंने आगे कहा कि बिहार की जनता जानती है कि किसने केवल पलायन और अराजकता को महिमामंडित किया और किसने सड़क, अस्पताल, रेलवे और रोजगार दिया। बिहार को ऐसे नेताओं की जरूरत है जो विकास को महत्व दें, न कि उसे रोकने का प्रयास करें।
विज्ञापन
विज्ञापन
.....इसलिए सड़क नहीं बननी चाहिए
जेपी नड्डा ने कहा कि एक समय था जब बिहार से इंजीनियर, प्रोफेशनल और कारोबारी घर लौटने से डरते थे। अपहरण का ऐसा वातावरण था कि फिरौती की दरें तक तय रहती थीं। विश्वविद्यालयों में छात्रों को समय पर परीक्षा न दे पाने की शर्मिंदगी झेलनी पड़ती थी। आगे उन्होंने जर्जर सड़कों को लालू प्रसाद यादव से जोड़ते हुए कहा कि लालू प्रसाद यादव कहते थे कि अगर सड़क बन जाएगी तो पुलिस जल्दी पहुंच जाएगी, इसलिए सड़क नहीं बननी चाहिए। जेपी नड्डा ने कहा कि लालू प्रसाद यादव की यह मानसिकता विकास विरोधी शासन का प्रतीक थी।
इस अस्पताल में खुद के आंख की कराई जांच
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा अखंड ज्योति आई हॉस्पिटल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस परिसर में बने हेलिपैड पर हेलिकॉप्टर से उतरे और फिर वह वहां से गायत्री परिवार के संस्थापक आचार्य श्रीराम शर्मा की 50 फीट ऊंची प्रतिमा के पास गए। फिर वह प्रतिमा की परिक्रमा की। इस दौरान जेपी नड्डा ने एआई आधारित फंडस ऑन फोन डिवाइस से अपने आँखों की जांच भी कराई। बाल नेत्र विभाग में मोतियाबिन्द की सफल सर्जरी के बाद एक वर्षीय और दो वर्षीय बच्चे को दवा की किट भी दी गई। सीतामढ़ी जिले के कन्हैया (1) और पश्चिम चंपारण जिले के मुन्ना (2) जन्मजात मोतियाबिन्द से पीड़ित थे। इस अस्पताल में कन्हैया और मुन्ना को एक-एक आंख के मोतियाबिन्द की सफल सर्जरी निःशुल्क की गयी।