Bihar News: शादीशुदा प्रेमिका से मिलने आए युवक को मोहल्लेवालों ने जमकर पीटा, बाइक और मोबाइल भी छीना
Bihar News Hindi: घटना की सूचना मिलने पर नगर थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और घायल युवक को भीड़ से छुड़ाकर इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल ले गई। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार शुरू कर दिया है और उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

विस्तार
नगर थाना क्षेत्र के धड़हरा मोहल्ले में बुधवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब प्रेमिका से मिलने आए एक युवक को लोगों ने पकड़कर जमकर पीट दिया। मोहल्ले के लोग युवक को कुछ दिनों से नोटिस कर रहे थे। गुस्साए लोगों ने उसे पिटाई के बाद पुलिस के हवाले कर दिया।

घायल युवक गजराजगंज का रहने वाला करीमन कुमार है। वह पिछले तीन साल से धड़हरा निवासी अपनी प्रेमिका से कॉल पर बातचीत करता था। बुधवार को जैसे ही वह अपनी प्रेमिका के गली से गुजर रहा था, लोगों ने उसे पकड़ लिया और पहले पूछताछ की, फिर जमकर पीटा।
पढ़ें; 'सड़क नहीं तो वोट नहीं', रोड की बदहाली से नाराज लोगों ने लगाए बैनर, वोट बहिष्कार की दी चेतावनी
घटना की सूचना मिलने पर नगर थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और घायल युवक को भीड़ से छुड़ाकर इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल ले गई। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार शुरू कर दिया है और उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
करीमन कुमार ने बताया कि उसे पिटाई के दौरान लोगों ने 10 हजार रुपये, बाइक और मोबाइल भी छीन लिया। पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक, करीमन किसी शादीशुदा महिला से बात करता था, और इसी कारण लोगों ने उसे पीटा।