सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bihar ›   RJD Leader Rajkumar Rai Murder in Patna Miscreants Chased And 6 Gun Fired Shot Crime News in Hindi

Bihar News : राजद में रहे नेता को पटना में गोलियों से भूना; थाने से कुछ दूरी पर जमीन कारोबारी की हत्या

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पटना Published by: कृष्ण बल्लभ नारायण Updated Thu, 11 Sep 2025 06:45 AM IST
सार

Raghopur Election Candidate Shot Dead in Patna : बिहार विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी होने के पहले तेजस्वी यादव के राघोपुर विधानसभा क्षेत्र में उनकी पार्टी राजद से जुड़े रहे नेता और जमीन कारोबारी की पटना के राजेंद्रनगर टर्मिनल के पास हत्या हो गई है।

विज्ञापन
RJD Leader Rajkumar Rai Murder in Patna Miscreants Chased And 6 Gun Fired Shot Crime News in Hindi
राजद नेताओं के साथ राजकुमार राय (सबसे दाएं) फाइल फोटो। - फोटो : अमर उजाला डिजिटल
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

राजधानी पटना से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है। यहां राष्ट्रीय जनता दल (RJD) से जुड़े रहे एक नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। पटना के चित्रगुप्त नगर थाना क्षेत्र के मुन्नाचक इलाके में राजेंद्रनगर टर्मिनल के सामने वाले रास्ते में राजकुमार राय उर्फ 'आला राय' को अपराधियों ने छह गाेलियां मारीं। एक दुकान में सामान लेते समय यह घटना हुई। सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि अपराधी पहले से उस जगह पर राजकुमार राय का इंतजार कर रहे थे। दो अपराधियों ने पहली गोली दुकान पर चलाई, लेकिन उसमें वह बच गए। इसके बाद भागते राजकुमार राय पर एक-एक कर अपराधियों ने छह गोलियां दाग दीं।

Trending Videos


जमीन कारोबार से जुड़े थे राजकुमार राय
पटना पूर्वी एसपी ने बताया कि मृतक राजकुमार राय एक राजद से जुड़े रहे थे, लेकिन पार्टी के अंदर विवादों के बाद उन्होंने राजद छोड़कर राघोपुर क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में उतरने की घोषणा कर दी थी। उनका जमीन-संबंधी कारोबार भी था। सीसीटीवी फुटेज में अपराधी दो की संख्या में दिख रहे हैं। घटना स्थल से पुलिस ने छह खोखे बरामद किए हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

RJD Leader Rajkumar Rai Murder in Patna Miscreants Chased And 6 Gun Fired Shot Crime News in Hindi
पटना में हत्या के दौरान अंधाधुंध फायरिंग से दुकान भी क्षतिग्रस्त हो गई। - फोटो : अमर उजाला डिजिटल

राघोपुर निवासी पटना के मुन्नाचक में रहते थे
मृतक मूल रूप से वैशाली के राघोपुर के रहने वाले थे और वर्तमान में मुन्नाचक में रहते थे। बताया गया है कि वे किसी काम से अपनी कार से लौटे थे और घर के ठीक पहले एक गली में स्थित होटल से कुछ खाने का सामान खरीद रहे थे। उसी दौरान, अपराधियों ने उन पर छह गोलियां चलाईं, जिससे वे जमीन पर गिर पड़े।

पुलिस अस्पताल भी ले गई, लेकिन मौत हो चुकी थी
घटना की सूचना मिलते ही, चित्रगुप्त नगर थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और घायल राजकुमार राय को पीएमसीएच अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। फिलहाल, घटना स्थल पर पूर्वी एसपी परिचय कुमार, एएसपी सदर अभिनव, कंकड़बाग थाना प्रभारी अभय कुमार और चित्रगुप्त नगर थानाध्यक्ष सहित कई अधिकारी मामले की जांच में जुटे हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed