Bihar News : राजद में रहे नेता को पटना में गोलियों से भूना; थाने से कुछ दूरी पर जमीन कारोबारी की हत्या
Raghopur Election Candidate Shot Dead in Patna : बिहार विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी होने के पहले तेजस्वी यादव के राघोपुर विधानसभा क्षेत्र में उनकी पार्टी राजद से जुड़े रहे नेता और जमीन कारोबारी की पटना के राजेंद्रनगर टर्मिनल के पास हत्या हो गई है।
विस्तार
राजधानी पटना से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है। यहां राष्ट्रीय जनता दल (RJD) से जुड़े रहे एक नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। पटना के चित्रगुप्त नगर थाना क्षेत्र के मुन्नाचक इलाके में राजेंद्रनगर टर्मिनल के सामने वाले रास्ते में राजकुमार राय उर्फ 'आला राय' को अपराधियों ने छह गाेलियां मारीं। एक दुकान में सामान लेते समय यह घटना हुई। सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि अपराधी पहले से उस जगह पर राजकुमार राय का इंतजार कर रहे थे। दो अपराधियों ने पहली गोली दुकान पर चलाई, लेकिन उसमें वह बच गए। इसके बाद भागते राजकुमार राय पर एक-एक कर अपराधियों ने छह गोलियां दाग दीं।
जमीन कारोबार से जुड़े थे राजकुमार राय
पटना पूर्वी एसपी ने बताया कि मृतक राजकुमार राय एक राजद से जुड़े रहे थे, लेकिन पार्टी के अंदर विवादों के बाद उन्होंने राजद छोड़कर राघोपुर क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में उतरने की घोषणा कर दी थी। उनका जमीन-संबंधी कारोबार भी था। सीसीटीवी फुटेज में अपराधी दो की संख्या में दिख रहे हैं। घटना स्थल से पुलिस ने छह खोखे बरामद किए हैं।
राघोपुर निवासी पटना के मुन्नाचक में रहते थे
मृतक मूल रूप से वैशाली के राघोपुर के रहने वाले थे और वर्तमान में मुन्नाचक में रहते थे। बताया गया है कि वे किसी काम से अपनी कार से लौटे थे और घर के ठीक पहले एक गली में स्थित होटल से कुछ खाने का सामान खरीद रहे थे। उसी दौरान, अपराधियों ने उन पर छह गोलियां चलाईं, जिससे वे जमीन पर गिर पड़े।
पुलिस अस्पताल भी ले गई, लेकिन मौत हो चुकी थी
घटना की सूचना मिलते ही, चित्रगुप्त नगर थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और घायल राजकुमार राय को पीएमसीएच अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। फिलहाल, घटना स्थल पर पूर्वी एसपी परिचय कुमार, एएसपी सदर अभिनव, कंकड़बाग थाना प्रभारी अभय कुमार और चित्रगुप्त नगर थानाध्यक्ष सहित कई अधिकारी मामले की जांच में जुटे हैं।