Bihar News: गंगा नदी से बरामद हुआ व्यक्ति का कंकाल, हत्या की आशंका से इलाके में सनसनी; परिजन बेसुध
Bihar: बुधवार को गोरैया स्थान गंगा घाट के पास कंकाल मिलने की सूचना ग्रामीणों और परिजनों ने पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने कंकाल को कब्जे में लेकर थाने ले आई। परिजनों ने बताया कि कंकाल के हाथ में लगे पुराने इलाज के दौरान डाले गए रॉड से उसकी पहचान धर्मवीर यादव के रूप में की गई।

विस्तार
पटना जिले के मनेर थाना क्षेत्र अंतर्गत गोरैया स्थान, नीलकंठ टोला गांव के पास गंगा घाट से पुलिस ने एक व्यक्ति का कंकाल बरामद किया है। कंकाल मिलने की सूचना पर इलाके में सनसनी फैल गई और मृतक के परिजनों के बीच कोहराम मच गया।

मृतक की पहचान गांव निवासी स्वर्गीय रघुवर राय के पुत्र 45 वर्षीय धर्मवीर यादव के रूप में हुई है। बताया जाता है कि 8 अगस्त को गांव के कुछ लोग धर्मवीर यादव को मजदूरी कराने के लिए गंगा नदी पार दियारा इलाके में ले गए थे। इसके बाद से वह लापता हो गए। जब धर्मवीर का कोई सुराग नहीं मिला तो परिवार ने 22 अगस्त को मनेर थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई और गांव के ही अरुण यादव समेत आधा दर्जन लोगों पर हत्या की आशंका जताई थी।
पढ़ें: भांजे की जगह मामा दे रहा था परीक्षा, दोनों गए जेल; डीएलएड परीक्षा में मुन्नाभाई गिरफ्तार
बुधवार को गोरैया स्थान गंगा घाट के पास कंकाल मिलने की सूचना ग्रामीणों और परिजनों ने पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने कंकाल को कब्जे में लेकर थाने ले आई। परिजनों ने बताया कि कंकाल के हाथ में लगे पुराने इलाज के दौरान डाले गए रॉड से उसकी पहचान धर्मवीर यादव के रूप में की गई।
परिजनों का आरोप है कि गांव के कुछ लोगों ने धर्मवीर की हत्या कर शव को गंगा नदी में फेंक दिया। वहीं, गांव के कुछ लोग यह भी बता रहे हैं कि धर्मवीर गंगा दियारा में सरकार द्वारा प्रतिबंधित धंधे से जुड़ा हुआ था। घटना की सूचना पर दानापुर के डीएसपी भी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की। पुलिस का कहना है कि बरामद कंकाल को फोरेंसिक जांच के लिए भेजा जाएगा। जांच रिपोर्ट आने के बाद ही पूरी सच्चाई सामने आ पाएगी।