Bihar News: करजान गांव में तस्करों का आंतक, खेत जा रहे 112 ड्राइवर पर बेरहमी से हमला; सिर फोड़ा और हाथ पर वार
Bihar News: बताया जा रहा है कि इससे पहले भी रात में शराब तस्करों ने उनके साथ गाली-गलौज की थी। कुछ दिन पूर्व अथमलगोला थाना के गंजपर गांव में भी शराब तस्करों ने उत्पाद विभाग की टीम पर पथराव कर चार पुलिसकर्मियों को घायल कर दिया था।
विस्तार
बाढ़ अनुमंडल के अथमलगोला थाना क्षेत्र के करजान गांव में शराब तस्करों ने 112 नंबर के ड्राइवर और पुलिसकर्मी जितेंद्र कुमार पर जानलेवा हमला कर दिया। जितेंद्र कुमार अथमलगोला थाना में तैनात हैं और करजान गांव के ही निवासी हैं।
सोमवार की सुबह वे अपने खेत की ओर जा रहे थे, तभी गांव के ही एक परिवार के तीन–चार लोगों ने उन्हें पुलिस का इनफॉर्मर समझकर गाली-गलौज शुरू कर दी। इसके बाद ईंट-पत्थर से सिर पर हमला किया गया और धारदार हथियार से हाथ पर वार कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया। स्थानीय लोगों ने उन्हें करजान अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर उन्हें पीएमसीएच रेफर कर दिया गया।
पढे़ं: महिला के सहयोग से टेंपो लूट की वारदात, फिर होती थी शराब की तस्करी; वैशाली पुलिस ने किया खुलासा
बताया जा रहा है कि इससे पहले भी रात में शराब तस्करों ने उनके साथ गाली-गलौज की थी। कुछ दिन पूर्व अथमलगोला थाना के गंजपर गांव में भी शराब तस्करों ने उत्पाद विभाग की टीम पर पथराव कर चार पुलिसकर्मियों को घायल कर दिया था। जितेंद्र कुमार ने बताया कि खेत जाते समय गांव के ही एक परिवार के कई लोगों ने मिलकर उन पर बेरहमी से हमला किया।