Bihar News: निजी क्लिनिक में प्रसव के दौरान महिला की मौत, परिजनों ने किया हंगामा; लगाया ये आरोप
Bihar: परिजनों ने आरोप लगाया कि बैगनाबाद स्थित दिव्या ज्योति प्रसव केंद्र की संचालिका एएनएम सुमन कुमारी ने किरण देवी को भर्ती कर नॉर्मल डिलीवरी की बात कही थी। तीन घंटे बाद बताया गया कि ऑपरेशन करना पड़ेगा। ऑपरेशन कर बच्चे को बाहर निकाल लिया गया, लेकिन इसके बाद महिला की स्थिति बिगड़ गई।

विस्तार
नालंदा के बैगनाबाद मोहल्ला स्थित एक निजी प्रसव केंद्र में बुधवार को प्रसव के दौरान एक महिला की मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया। मृतका की पहचान सारे थाना क्षेत्र के झरहा गांव निवासी राजकुमार यादव की 22 वर्षीय पत्नी किरण देवी के रूप में की गई है।

परिजनों ने आरोप लगाया कि बैगनाबाद स्थित दिव्या ज्योति प्रसव केंद्र की संचालिका एएनएम सुमन कुमारी ने किरण देवी को भर्ती कर नॉर्मल डिलीवरी की बात कही थी। तीन घंटे बाद बताया गया कि ऑपरेशन करना पड़ेगा। ऑपरेशन कर बच्चे को बाहर निकाल लिया गया, लेकिन इसके बाद महिला की स्थिति बिगड़ गई। इसी बीच क्लिनिक में मोबाइल चोरी होने की अफवाह फैलाई गई और लगभग एक घंटे का समय इसी में निकल गया। बाद में एक एंबुलेंस बुलाकर परिजनों से कहा गया कि मरीज को कहीं और ले जाएं।
पढ़ें; मधुबनी में बेखौफ अपराधियों ने PNB बैंक एटीएम लूटने का किया प्रयास, हुए असफल; फिर हथियार लहराकर फरार
परिजन जब किरण देवी को दूसरे निजी क्लिनिक लेकर पहुंचे तो डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद जब परिजन वापस दिव्या ज्योति क्लिनिक लौटे तो पाया कि क्लिनिक बंद था और संचालिका समेत पूरा स्टाफ फरार हो चुका था। महिला की मौत की सूचना परिजनों और स्थानीय लोगों ने क्लिनिक पहुंचकर जमकर हंगामा किया। जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया।
बिहार थाना प्रभारी सम्राट दीपक ने बताया कि मृतका के पति ने पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया। इसके बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया है। थाना प्रभारी ने कहा कि लिखित शिकायत मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।