सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bihar ›   bihar teacher recruitment bpsc tre4 notification 27000 vacancies 2026

Bihar: शिक्षकों की बंपर बहाली! जनवरी तक जारी होगा BPSC TRE-4 का नोटिफिकेशन, 27 हजार से अधिक पदों पर नियुक्ति

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, गोपालगंज Published by: आशुतोष प्रताप सिंह Updated Mon, 08 Dec 2025 07:21 PM IST
सार

बिहार में शिक्षकों की बड़ी बहाली की तैयारी शुरू हो गई है। शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने बताया कि BPSC TRE-4 का नोटिफिकेशन जनवरी 2026 तक जारी होने की संभावना है।

विज्ञापन
bihar teacher recruitment bpsc tre4 notification 27000 vacancies 2026
(प्रतीकात्मक तस्वीर) - फोटो : Freepik
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

बिहार में शिक्षक बनने का सपना देख रहे अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) द्वारा आयोजित होने वाली शिक्षक भर्ती परीक्षा टीआरई-4 को लेकर प्रक्रिया तेज हो गई है। शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने संकेत दिए हैं कि जनवरी 2026 तक इसका नोटिफिकेशन जारी होने की पूरी संभावना है।
Trending Videos


शिक्षा मंत्री सुनील कुमार सोमवार को गोपालगंज के भोरे पहुंचे थे, जहां एनडीए कार्यकर्ताओं के सम्मान में भोज का आयोजन किया गया। इसी दौरान मीडिया से बात करते हुए उन्होंने बताया कि प्राथमिक, मध्य और प्लस-टू स्तर पर कुल 27,000 से अधिक पदों पर शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन


रोस्टर क्लीयरेंस अंतिम चरण में
शिक्षा मंत्री ने कहा कि विभाग द्वारा सभी जिलों से रिक्तियों का अद्यतन विवरण मांगा गया है। इन रिक्तियों को आयोग को भेजने की प्रक्रिया जारी है। उन्होंने स्पष्ट किया, 'रोस्टर तैयार होते ही बहाली की औपचारिक शुरुआत कर दी जाएगी। विभाग बीपीएससी के साथ लगातार समन्वय में है ताकि भर्ती प्रक्रिया समय पर पूरी की जा सके।' सरकार का लक्ष्य है कि नई बहाली से विद्यालयों में शिक्षक की कमी दूर हो और शिक्षा की गुणवत्ता में और सुधार हो।

पढे़ं;  'तेज प्रताप ने मेरे कपड़े फड़वाए और वीडियो बनवाया', पूर्व सहयोगी सौरभ ने लगाए लालू के बेटे पर आरोप

उच्च शिक्षा विभाग के अलग गठन पर मंत्री ने दिया बयान

बिहार सरकार द्वारा उच्च शिक्षा विभाग को अलग करने और अब दो शिक्षा मंत्रियों की नियुक्ति के फैसले का शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने स्वागत किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शिक्षा के हित में यह महत्वपूर्ण कदम उठाया है, जिससे प्रशासनिक कार्यों में तेजी आएगी और इसका लाभ सीधे छात्रों को मिलेगा।

भोरे में उद्योग लगाने की दिशा में प्रयास
शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने यह भी कहा कि बिहार में उद्योगों का विस्तार करने की तैयारी चल रही है। उन्होंने बताया कि वे प्रयासरत हैं कि भोरे क्षेत्र में भी उद्योग स्थापित किए जाएं, जिससे स्थानीय युवाओं को रोजगार के अवसर मिल सकें।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed