BPSC Teacher: राजद ने सामने लाया जदयू का धोखा; कहा- एक लाख का एलान कर 25 हजार में समेट रही सरकार
Bihar News: एक ओर शिक्षा विभाग चौथे चरण की शिक्षक भर्ती लेने की तैयारी कर रही है। वहीं दूसरी ओर विपक्ष सरकार पर इसी मुद्दे को लेकर हमला बोल रहा है। राजद ने इस मामले को उठाया है और पदों की संख्या बढ़ाने की मांग की।
विस्तार
राजद प्रवक्ता चितरंजन गगन ने सोशल मीडिया पर जदयू का एक पुराना पोस्टर साझा करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि यह पोस्ट 28 जुलाई 2025 को जदयू के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से जारी किया गया था, जिसमें बड़ी संख्या में बहाली का वादा किया गया था। अब सरकार के शिक्षा मंत्री सिर्फ 25 हजार पदों की बात कर रहे हैं, जो युवाओं के साथ छल है। उन्होंने दावा किया कि यह संख्या घटते-घटते 15 हजार से भी कम रह जाएगी और यह भी तय नहीं है कि बहाली कब तक पूरी होगी।
अगर नौकरी मिल जाए तो देते रहिए गाली
राजद प्रवक्ता ने कहा कि 2022 में महागठबंधन सरकार बनने से पहले जैसी स्थिति थी, अब उससे भी बदतर हालात बनने वाले हैं। उन्होंने तंज कसते हुए लिखा कि हमें और तेजस्वी यादव को गाली देने से अगर नौकरी मिल जाती है तो गाली देते रहिए, हमें मंजूर है, बस युवाओं को नौकरी मिल जाए। राजद ने इस मुद्दे पर सरकार को घेरते हुए नारा भी दिया, “विश्वगुरु और सुशासन बाबू की यारी = भूलो नौकरी और बेरोजगारी।”
छात्र नेता बोले- एक लाख पदों बहाली निकले सरकार
इधर, राजद के इस हमले के बाद शिक्षक अभ्यर्थियों में भी आक्रोश बढ़ता नजर आ रहा है। छात्र नेता दिलीप कुमार ने कहा कि 2025 सरकार ने खुद ही एक लाख 20 हजार सीटों पर चौथे चरण में वैकेंसी निकालने की बात कही थी। इसको लेकर नौ सितंबर, 19 सितंबर और चार अक्तूबर को शिक्षक अभ्यर्थियों ने आंदोलन भी किया था। सरकार ने आश्वसन भी दिया लेकिन इसके बावजूद अब शिक्षा मंत्री 25 से 27 हजार सीटों पर बहाली निकालने की बात कह रहे हैं। यह गलत है। छात्रों के साथ अन्याय हो रहा है। इसलिए हमलोगों की मांग है कि सरकार अपने बात पर कायम रहे हैं और कम से कम एक लाख पदों पर बहाली निकाले।