सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bihar ›   Patna News ›   Ara News: Criminals shot a teacher returning home from school on occasion of Republic Day, seriously injured

Crime: गणतंत्र दिवस के मौके पर स्कूल से घर लौट रहे शिक्षक को अपराधियों ने मारी गोली, गंभीर रूप से घायल

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, आरा Published by: हिमांशु प्रियदर्शी Updated Sun, 26 Jan 2025 09:18 PM IST
विज्ञापन
सार

Ara News: पुलिस ने बताया कि अपराधियों की पहचान की जा रही है। जख्मी शिक्षक और उनके परिजनों से पूछताछ की जा रही है। थाना प्रभारी ने आश्वासन दिया कि जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा।

Ara News: Criminals shot a teacher returning home from school on occasion of Republic Day, seriously injured
अस्पताल में भर्ती घायल शिक्षक - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

गणतंत्र दिवस के अवसर पर भोजपुर जिले के आरा से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। जहां झंडोत्तोलन कार्यक्रम से लौट रहे एक सरकारी शिक्षक पर अज्ञात बदमाशों ने जानलेवा हमला किया। यह घटना शाहपुर थाना क्षेत्र के दामोदरपुर बांध के पास की है। हमले में शिक्षक को कनपटी पर गोली लगी, जिससे उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।

loader
Trending Videos

 
दिनदहाड़े शिक्षक को मारी गोलीबारी
जानकारी के मुताबिक, दामोदरपुर गांव निवासी योगेंद्र कुमार चमारपुर मध्य विद्यालय में शिक्षक हैं। वह रविवार सुबह गणतंत्र दिवस के झंडोत्तोलन कार्यक्रम में शामिल होकर घर लौट रहे थे। रास्ते में दामोदरपुर बांध के पास एक बाइक पर सवार दो हथियारबंद बदमाशों ने उन पर अचानक गोली चला दी। एक गोली उनकी कनपटी पर लगी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल होकर जमीन पर गिर पड़े।
विज्ञापन
विज्ञापन

 
परिजनों ने तुरंत पहुंचाया अस्पताल
गोली लगने की खबर मिलते ही परिवार के सदस्य मौके पर पहुंचे। फिर खून से लथपथ शिक्षक को इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल ले गए। चिकित्सकों ने उनकी हालत को गंभीर बताते हुए उन्हें पटना रेफर कर दिया। हालांकि, परिजनों ने उन्हें आरा के बाबू बाजार स्थित एक निजी क्लीनिक में भर्ती कराया। जहां डॉक्टर ने ऑपरेशन कर उनकी कनपटी से गोली निकाल दी है। डॉक्टर ने बताया कि उनकी हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है और उन्हें चिकित्सकीय निगरानी में रखा गया है।
 
हमलावरों की पहचान नहीं
घायल शिक्षक योगेंद्र कुमार का कहना है कि उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है। हमलावर कौन थे और उन्होंने हमला क्यों किया, यह भी उन्हें पता नहीं है। शिक्षक के भाई जय किशोर साह ने बताया कि परिवार का किसी से कोई विवाद नहीं है। घटना ने पूरे परिवार को स्तब्ध कर दिया है।
 
पुलिस जांच में जुटी
घटना की सूचना मिलते ही बहोरनपुर थाना प्रभारी अभय शंकर सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि अपराधियों की पहचान की जा रही है। जख्मी शिक्षक और उनके परिजनों से पूछताछ की जा रही है। थाना प्रभारी ने आश्वासन दिया कि जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा।
 
ग्रामीणों में दहशत का माहौल
दिनदहाड़े हुई इस घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है। ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। लोग इस घटना की कड़ी निंदा कर रहे हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की
ब्रेकिंग अपडेट।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed