Bihar News: भोजपुर में भीषण सड़क हादसा, ट्रक ने यात्री बस को मारी टक्कर, दो दर्जन से ज्यादा लोग घायल
आरा जिले के आरा-जगदीशपुर रोड पर हाटपोखर के पास तेज रफ्तार ट्रक ने यात्री बस को पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में बस के पलटने से बाल-बाल बचने के बावजूद दो दर्जन से अधिक यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए।

विस्तार
भोजपुर जिले में गुरुवार को बड़ा सड़क हादसा हो गया। आरा-जगदीशपुर रोड पर हाटपोखर के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने यात्री बस को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस सड़क किनारे पलटते-पलटते बची, लेकिन उसमें सवार यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। हादसे में दो दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनमें महिलाएं, पुरुष और बच्चे शामिल हैं।

पढ़ें: प्रदेश के 22 जिलों से फैलेगी पपीता की मिठास! किसानों की आय बढ़ाने को नीतीश सरकार की नई पहल
घटना के बाद स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से सभी घायलों को आरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ट्रक तेज रफ्तार में था और ओवरटेक करने की कोशिश में बस से जा टकराया। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।