{"_id":"68ec93d7a93c88c5910b844e","slug":"injured-by-cutting-throat-and-cheek-with-blade-patna-news-c-1-1-noi1443-3513728-2025-10-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar Crime: ब्लेड से गाल काटकर किया जख्मी, नशे में धुत बड़े भाई ने छोटे भाई पर किया वार; आरोपी गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar Crime: ब्लेड से गाल काटकर किया जख्मी, नशे में धुत बड़े भाई ने छोटे भाई पर किया वार; आरोपी गिरफ्तार
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोजपुर
Published by: पटना ब्यूरो
Updated Mon, 13 Oct 2025 12:16 PM IST
विज्ञापन
सार
Bihar Crime: रंजीत ने कहा कि इतने दिन से मां की याद नहीं आ रही थी। बात-बात में दोनों के बीच कहासुनी शुरू हो गई। गुस्से में रंजीत ने लाठी-डंडे से अजय की जमकर पिटाई कर दी। इतना ही नहीं जख्मी करने के बाद रंजीत ने ब्लेड निकालकर उसके गले और गाल पर हमला कर दिया।

जख्मी युवक
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
भोजपुर जिले के नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत सिंडिकेट मोहल्ले में पारिवारिक विवाद के बीच नशे में धुत एक युवक ने अपने ही छोटे भाई पर जानलेवा हमला कर दिया। घटना में छोटा भाई बुरी तरह जख्मी हो गया। जख्मी युवक सिंडिकेट मोहल्ला निवासी अशोक कुमार सिंह के 33 वर्षीय पुत्र अजय कुमार है। घायल अजय का इलाज आरा सदर अस्पताल में चल रहा है।

जख्मी अजय कुमार ने बताया कि सोमवार की सुबह अजय अपने ससुराल से घर लौटा था। इसी दौरान उसके बड़े भाई रंजीत कुमार ने नशे की हालत में कहा कि इतने दिन से मां की याद नहीं आ रही थी। बात-बात में दोनों के बीच कहासुनी शुरू हो गई। गुस्से में रंजीत ने लाठी-डंडे से अजय की जमकर पिटाई कर दी। इतना ही नहीं, जख्मी करने के बाद रंजीत ने ब्लेड निकालकर उसके गले और गाल पर हमला कर दिया, जिससे वह लहूलुहान हो गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
पढे़ं; तेज प्रताप यादव पहुंचे महुआ, किसानों से की मुलाकात, कहा- बिहार में सरकार सिर्फ लूट रही है
वहीं घटना के बाद अजय बुरी तरह जख्मी हो गया। जिसके बाद उसे इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया है। जहां उसका इलाज चल रहा है। घटना की सूचना पर नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। साथ ही रंजीत को गिरफ्तार भी कर लिया है। पारिवारिक विवाद को लेकर हुए इस हमले से मोहल्ले में सनसनी फैल गई है।