{"_id":"6957954d7dcaf6b1ac0f0d89","slug":"nalanda-news-a-young-man-was-strangled-to-death-in-nalanda-patna-news-c-1-1-noi1243-3798579-2026-01-02","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar News: नालंदा में गला दबाकर युवक की हत्या, धान की रखवाली करने के दौरान बदमाशों ने बायां हाथ भी तोड़ा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar News: नालंदा में गला दबाकर युवक की हत्या, धान की रखवाली करने के दौरान बदमाशों ने बायां हाथ भी तोड़ा
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नालंदा
Published by: पटना ब्यूरो
Updated Fri, 02 Jan 2026 05:39 PM IST
विज्ञापन
सार
Bihar News: हालांकि हत्या किसने और क्यों की है इस वजह का पता नहीं चल सका है। संजीत चार पहिया वाहन चलाने का काम करता था एवं गांव में ही उसने पोल्ट्री फार्म खोल रखा था। इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है।
अस्पताल में मौजूद परिजन
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
नालंदा में शुक्रवार को एक युवक की गला घोट हत्या करने का मामला सामने आया है। घटना मानपुर थाना क्षेत्र के नगमा गांव का है। मृतक की पहचान नगमा गांव के रहने वाले स्वर्गीय सुखदेव प्रसाद के बेटे (38) संजीत कुमार के रूप में की गई है।
Trending Videos
घटना के संबंध में मृतक के चचेरे भाई अशोक कुमार ने बताया कि घर में खाना खाने के बाद रात्रि करीब 10:00 बजे घर से आधा किलोमीटर दूर खलिहान में धान की रखवाली करने गया था। जिसके बाद सुबह वापस नहीं लौटा। खलिहान जाकर देखा तो उसका शव पुआल के बीच पड़ा हुआ था।
विज्ञापन
विज्ञापन
पढ़ें: सरिस्का में नववर्ष पर टाइगर की शानदार साइटिंग, ST 25 ने दी पहली झलक; कैमरे में कैद हुई दुर्लभ तस्वीरें
परिवार का आरोप है कि संजीत कुमार की गला दबाकर हत्या कर दी गई है। उनके साथ मारपीट भी किया गया है। बदमाशों ने संजीत के साथ मारपीट कर उसका बांया हाथ भी तोड़ दिया जबकि पॉकेट में रखा मोबाइल को भी गायब है।
हालांकि हत्या किसने और क्यों की है इस वजह का पता नहीं चल सका है। संजीत चार पहिया वाहन चलाने का काम करता था एवं गांव में ही उसने पोल्ट्री फार्म खोल रखा था। इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है। परिवार वालों के चीत्कार से गांव का माहौल गमगीन हो गया है।
वहीं इस मामले में मानपुर थाना अध्यक्ष अनिरुद्ध शर्मा ने बताया कि कुछ लोग ठंड लगने से जबकि कुछ लोग किसी के द्वारा हत्या किए जाने की बात कह रहे हैं। परिवार के द्वारा अज्ञात लोगों पर हत्या का आरोप लगाकर आवेदन दिया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही मौत के कारण का पता चल सकेगा।