{"_id":"697976f53f7e38e4b7099955","slug":"nilgai-became-the-cause-of-death-on-ara-chhapra-road-patna-news-c-1-1-noi1443-3887395-2026-01-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar News: आरा-छपरा मार्ग पर नीलगाय बनी मौत का कारण, बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत; एक गंभीर घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar News: आरा-छपरा मार्ग पर नीलगाय बनी मौत का कारण, बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत; एक गंभीर घायल
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, आरा
Published by: पटना ब्यूरो
Updated Wed, 28 Jan 2026 09:57 AM IST
विज्ञापन
सार
Bihar: प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोनों युवक बाइक से आरा की ओर जा रहे थे। इसी दौरान अचानक सड़क पार कर रही नीलगाय बाइक के सामने आ गई। तेज रफ्तार के कारण बाइक सवार संभल नहीं पाए और नीलगाय से टकरा गए।
रोड ऐक्सिडेंट में युवक की मौत
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
कोईलवर थाना क्षेत्र अंतर्गत आरा-छपरा मुख्य सड़क पर मनभावन मोड़ के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। सड़क पार कर रही नीलगाय से टकराने के बाद बाइक सवार युवक की मौत हो गई, जबकि उसका रिश्तेदार गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद कुछ देर के लिए इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
मृतक कोईलवर थाना क्षेत्र के धनडीहाँ गांव निवासी भुअर यादव के पुत्र चंदन कुमार है। वहीं, बाइक पर सवार दूसरा युवक सन्नी कुमार, जो चंदन का रिश्तेदार बताया जा रहा है, इस हादसे में गंभीर रूप से जख्मी हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोनों युवक बाइक से आरा की ओर जा रहे थे। इसी दौरान अचानक सड़क पार कर रही नीलगाय बाइक के सामने आ गई। तेज रफ्तार के कारण बाइक सवार संभल नहीं पाए और नीलगाय से टकरा गए।
पढ़ें: वैशाली में BPSC शिक्षिका की मौत पर बवाल, मां बोलीं- दहेज के लिए कर दी हत्या; चचेरे भाई का भी आरोप
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों युवक सड़क पर गिर गए और गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास मौजूद लोगों ने तत्परता दिखाते हुए दोनों को तत्काल कोईलवर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां इलाज के दौरान डॉक्टर ने चंदन कुमार को मृत घोषित कर दिया। वहीं सन्नी कुमार की स्थिति नाजुक देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है। घटना की सूचना मिलते ही कोईलवर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की।
Trending Videos
मृतक कोईलवर थाना क्षेत्र के धनडीहाँ गांव निवासी भुअर यादव के पुत्र चंदन कुमार है। वहीं, बाइक पर सवार दूसरा युवक सन्नी कुमार, जो चंदन का रिश्तेदार बताया जा रहा है, इस हादसे में गंभीर रूप से जख्मी हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोनों युवक बाइक से आरा की ओर जा रहे थे। इसी दौरान अचानक सड़क पार कर रही नीलगाय बाइक के सामने आ गई। तेज रफ्तार के कारण बाइक सवार संभल नहीं पाए और नीलगाय से टकरा गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
पढ़ें: वैशाली में BPSC शिक्षिका की मौत पर बवाल, मां बोलीं- दहेज के लिए कर दी हत्या; चचेरे भाई का भी आरोप
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों युवक सड़क पर गिर गए और गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास मौजूद लोगों ने तत्परता दिखाते हुए दोनों को तत्काल कोईलवर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां इलाज के दौरान डॉक्टर ने चंदन कुमार को मृत घोषित कर दिया। वहीं सन्नी कुमार की स्थिति नाजुक देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है। घटना की सूचना मिलते ही कोईलवर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की।