{"_id":"678262427e48a6823d09d07c","slug":"politics-intensifies-in-bihar-over-dk-tax-statement-2025-01-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar: डीके टैक्स वाले बयान पर सियायस तेज, राज्यसभा सांसद मनोज झा बोले- आरसीपी टैक्स की भी बात तेजस्वी ने उठाई","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar: डीके टैक्स वाले बयान पर सियायस तेज, राज्यसभा सांसद मनोज झा बोले- आरसीपी टैक्स की भी बात तेजस्वी ने उठाई
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पटना
Published by: शबाहत हुसैन
Updated Sat, 11 Jan 2025 05:52 PM IST
सार
Bihar: आरसीपी टैक्स की बात तेजस्वी यादव ने की है। कहां है आजकल आरसीपी टैक्स वाले, आज उनकी बात कर रहे हैं। कल कहां होंगे यह पता नहीं। उक्त बातें राजद से राज्यसभा सांसद मनोज झा ने कही।
विज्ञापन
मनोज कुमार झा
- फोटो : अमर उजाला डिजिटल
विज्ञापन
विस्तार
पटना में तेजस्वी यादव के डीके टैक्स वाले बयान पर राजद के राज्यसभा सांसद मनोज झा ने कहा कि आरसीपी टैक्स की बात तेजस्वी यादव ने की है। कहां है आजकल आरसीपी टैक्स वाले, आज उनकी बात कर रहे हैं। कल कहां होंगे यह पता नहीं।
Trending Videos
उन्होंने आगे कहा कि चुने हुए सरकार के बदले कोई सेवा निर्वित अधिकारी निर्णय ले, इसके निर्णय में एक निर्णय में यह भी मानता हूं। BPSC में जो आपने अभ्यर्थियों के साथ अन्याय किया और सरकार मुख दर्शक बनकर खड़ी रही, वह सारी चीज जुड़ी हुई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
मनोज झा ने कहा कि हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष ने वही बात कहा है जो पूरे बिहार के लोग कर रहे हैं। बीजेपी नेता नितेश राणे का बयान जिसमें उन्होंने कहा है कि EVM का मतलब एवरी वोट अगेंस्ट मुल्ला। इस सवाल के जवाब में मनोज झा ने कहा कि कायदे से आपका माइक नरेंद्र मोदी के पास पहुंचना चाहिए। कल ही भारत मंडपम में बोल रहे थे युद्ध नहीं बुद्ध चाहिए।
नितेश राणे इस बात के प्रतीक है। क्या मजबूरी है कि उसको डांट फटकार नहीं सकते हैं। आप प्रज्ञा जी की तरह कहेंगे, उनको मन से माफ नहीं करेंगे। प्रधानमंत्री जी आपकी बात में दोहरा चरित्र है। बीपीएससी अभ्यर्थियों को न्याय मिलेगा, आप डीले कर सकते हैं, लेकिन नजरअंदाद नहीं कर सकते।
क्या है मामला
बिहार की राजनीति में पहले नीतीश कुमार के करीबी रहे पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह को लेकर चर्चा होती थी। कहा जाता था कि बिहार में आरसीपी टैक्स चलता है। अंदरखाने में तबादले से लेकर कई काम के लिए आरसीपी टैक्स चुकाना पड़ता है। इस खबर में कितनी सच्चाई थी, ये तो आरोप लगाने वाले नेता समझते होंगे। ताजा मामला डीके टैक्स से जुड़ा है। इस टैक्स को लेकर नीतीश कुमार के एक करीबी अधिकारी पर सवाल खड़ा किया गया है।