{"_id":"691b35b46242f38d5400a40f","slug":"rohtas-bihar-news-a-young-man-died-in-scorpio-bike-collision-three-injured-road-accident-sasaram-news-patna-news-c-1-1-noi1396-3640093-2025-11-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar: यातायात नियमों की अनदेखी करना पड़ा भारी, एक बाइक पर सवार चार युवकों की स्कॉर्पियो से टक्कर; एक की मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar: यातायात नियमों की अनदेखी करना पड़ा भारी, एक बाइक पर सवार चार युवकों की स्कॉर्पियो से टक्कर; एक की मौत
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, रोहतास
Published by: पटना ब्यूरो
Updated Mon, 17 Nov 2025 09:52 PM IST
सार
Bihar Accident: हादसे के बाद स्कार्पियो चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। हालांकि सूचना पर पहुंची दरिगांव थाने की पुलिस ने दोनों वाहन को जब्त कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
विज्ञापन
पोस्टमार्टम हाउस में जमा लोग एवं मृतक का फाइल फोटो
विज्ञापन
विस्तार
रोहतास जिले के राष्ट्रीय राजमार्ग 19 पर सोमवार को बाइक सवार चार युवकों को यातायात नियमों की अनदेखी करना भारी पड़ गया। स्कॉर्पियो एवं बाइक की जोरदार टक्कर में एक युवक की घटनास्थल पर हीं मौत हो गई, जबकि अन्य तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना रोहतास जिले के दरिगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग 19 की है।
Trending Videos
मृतक की पहचान सासाराम करपूरवा निवासी रामनाथ पासवान के 20 वर्षीय पुत्र बादल कुमार के रूप में हुई है। वहीं अन्य तीन घायलों में करपूरवा निवासी भोला पासवान के 12 वर्षीय पुत्र साहिल कुमार, सासाराम निवासी ओमप्रकाश पासवान के 15 वर्षीय पुत्र अंकित कुमार एवं दिनारा निवासी अर्जुन पासवान के 22 वर्षीय पुत्र विंध्याचल कुमार शामिल हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
गलत दिशा से आ रही थी बाइक
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, एक बाइक पर सवार चार युवक राष्ट्रीय राजमार्ग 19 पर गलत दिशा से जा रहे थे, तभी सामने से आ रही एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो से उनकी भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और चारों युवक दूर जा गिरे। इस हादसे में एक युवक की घटनास्थल पर हीं मौत हो गई तथा तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं घटनास्थल पर मौजूद स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया तथा लोगों ने पुलिस को भी मामले की जानकारी दी।
पढे़ं; नाबालिग लड़की के साथ बलात्कार का मामला, पुलिस ने 2 घंटे में आरोपी को किया गिरफ्तार
स्कार्पियो चालक फरार, मौके पर पहुंची पुलिस
हादसे के बाद स्कार्पियो चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। हालांकि सूचना पर पहुंची दरिगांव थाने की पुलिस ने दोनों वाहन को जब्त कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है। घटना के संदर्भ में दरिगांव थानाध्यक्ष मितेश कुमार ने बताया कि एनएच 19 पर स्कॉर्पियो और बाइक की टक्कर में एक युवक की मौत तथा तीन युवक गंभीर रूप से घायल हैं। उन्होंने बताया कि सभी घायलों का फिलहाल इलाज चल रहा है और पुलिस ने एक शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।