सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bihar ›   rohtas bihar news: road blockade against theft in jewellery shop, market closed in protest, rohtas news

Bihar News: चोरी के विरोध में सड़क जाम कर लोगों ने किया प्रदर्शन, विरोध में बाजार भी बंद; जानें

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, रोहतास Published by: पटना ब्यूरो Updated Sat, 29 Nov 2025 04:03 PM IST
सार

Bihar: चोरी की घटना से नाराज लोगों को सड़क से हटाने में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी। आसपास के कई थानों की पुलिस ने लोगों को अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन देकर सड़क से हटाया, जिसके बाद यातायात सामान्य हुआ। 

विज्ञापन
rohtas bihar news: road blockade against theft in jewellery shop, market closed in protest, rohtas news
विरोध प्रदर्शन करते लोग - फोटो : अमर उजाला डिजिटल
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

रोहतास जिले के बडहरी बाजार में बीती रात हुई भीषण चोरी के विरोध में स्थानीय व्यवसायियों ने शनिवार को सड़क जामकर प्रदर्शन किया। घटना से नाराज स्वर्ण व्यवसाई पुलिस प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल उठा रहे थे और उन्होंने इसके खिलाफ पूरे बाजार को बंद रखकर अपना विरोध जताया। घटना जिले के बडहरी थाना क्षेत्र अंतर्गत स्थानीय बाजार की बताई जाती है।

Trending Videos


ताला तोड़कर जेवरात और नगद चोरी
घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि जिले के बड़हरी बाजार स्थित कृष्ण अलंकार फैंसी ज्वेलर्स दुकान में बीती रात अज्ञात चोरों ने दुकान का ताला तोड़ कर लाखों रुपए के जेवरात तथा नगद रूपयों की चोरी कर ली। इस घटना के बाद स्थानीय स्वर्ण व्यवसायियों में काफी आक्रोश देखा गया और उन्होंने मुख्य सड़क को जामकर प्रदर्शन किया। वहीं व्यवसायियों ने बाजार की सभी दुकानों को बंद रखकर भी अपना विरोध जताया। स्वर्ण व्यवसायियों ने कहा कि पुलिस की निष्क्रियता की वजह से थाना क्षेत्र में प्रतिदिन चोरी होती है। बडहरी बाजार में चोरी की घटना अब आम बात हो गई है। इधर विरोध प्रदर्शन की सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझाने का भरसक प्रयास किया, लेकिन आक्रोशित लोग वरीय अधिकारी को बुलाने की मांग पर अड़े थे।
विज्ञापन
विज्ञापन


पढ़ें: मुजफ्फरपुर में सड़क किनारे युवक का शव बरामद, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप    

सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही पुलिस
घटना की सूचना पर पहुंची स्थानीय एवं आसपास के थानों की पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना करते हुए सीसीटीवी फुटेज आदि की जांच शुरू कर दी है। मामले में थाना अध्यक्ष ने कहा कि घटना में शामिल सभी अपराधियों को जल्द हीं गिरफ्तार करके जेवरात एवं रूपयों की बरामदगी कर ली जाएगी। हालांकि पुलिस ने काफी देर की मशक्कत के बाद आक्रोशित लोगों को सड़क से हटा लिया है और मामले में आगे की कार्रवाई चल रही है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed