{"_id":"6918933166eb9b99c706bd1d","slug":"rohtas-bihar-news-two-hand-grenades-recovered-from-canal-rohtas-police-investigation-bomb-case-patna-news-c-1-1-noi1396-3633314-2025-11-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar News: नहर से दो हैंड ग्रेनेड बरामद, जांच में जुटी पुलिस; विस्फोट का एक वीडियो भी वायरल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar News: नहर से दो हैंड ग्रेनेड बरामद, जांच में जुटी पुलिस; विस्फोट का एक वीडियो भी वायरल
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, रोहतास
Published by: पटना ब्यूरो
Updated Sat, 15 Nov 2025 10:09 PM IST
सार
Bihar News: एसएचओ राजीव रंजन सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र के कर्मा फाल के समीप एक नहर किनारे दो हैंड ग्रेनेड मिलने की सूचना पुलिस को प्राप्त हुई थी। जिसके बाद पुलिस ने तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर दोनों डिफ्यूज हैंड ग्रेनेड को जब्त कर लिया है।
विज्ञापन
बरामद हैंड ग्रेनेड
- फोटो : अमर उजाला डिजिटल
विज्ञापन
विस्तार
रोहतास जिले के सासाराम मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत कर्मा फाल के समीप शनिवार को दो हैंड ग्रेनेड मिलने से हड़कंप मच गया। पुलिस ने दोनों हैंड ग्रेनेड को एक नहर से बरामद किया है और मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस ने गहनता से जांच शुरू कर दी है। वहीं नहर से हैंड ग्रेनेड मिलने की सूचना आसपास के ग्रामीण इलाकों में भी तेजी से फैल गई है, जिसके बाद ग्रामीण दहशत में हैं और तरह-तरह की बातें कही जा रही हैं।
दोनों हैंड ग्रेनेड डिफ्यूज
मामले में सासाराम मुफस्सिल थाने के एसएचओ राजीव रंजन सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र के कर्मा फाल के समीप एक नहर किनारे दो हैंड ग्रेनेड मिलने की सूचना पुलिस को प्राप्त हुई थी। जिसके बाद पुलिस ने तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर दोनों डिफ्यूज हैंड ग्रेनेड को जब्त कर लिया है। उन्होंने कहा कि मामला काफी गंभीर एवं संवेदनशील है और पुलिस हर बिंदु पर गहनता से जांच कर रही है।
पढे़ं: झारखंड दिवस कार्यक्रम से लौटते समय बड़ा हादसा, चार पुलिस जवानों की मौत; छपरा में मातम
विस्फोट का एक वीडियो भी वायरल
वहीं एक बम विस्फोट होने का वीडियो भी जिले में तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो रात्रि का है, जिसमें जलती आग के बीच अचानक हुए विस्फोट के बाद आग की लपटें काफी ऊपर तक उठती दिखाई दे रही है। हालांकि वायरल वीडियो की पुष्टि अभी तक नहीं हुई है, लेकिन दावा किया जा रहा है कि बम विस्फोट की घटना बरामद हुए दोनों हैंड ग्रेनेड वाले स्थल के आसपास का हीं है।
Trending Videos
दोनों हैंड ग्रेनेड डिफ्यूज
मामले में सासाराम मुफस्सिल थाने के एसएचओ राजीव रंजन सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र के कर्मा फाल के समीप एक नहर किनारे दो हैंड ग्रेनेड मिलने की सूचना पुलिस को प्राप्त हुई थी। जिसके बाद पुलिस ने तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर दोनों डिफ्यूज हैंड ग्रेनेड को जब्त कर लिया है। उन्होंने कहा कि मामला काफी गंभीर एवं संवेदनशील है और पुलिस हर बिंदु पर गहनता से जांच कर रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
पढे़ं: झारखंड दिवस कार्यक्रम से लौटते समय बड़ा हादसा, चार पुलिस जवानों की मौत; छपरा में मातम
विस्फोट का एक वीडियो भी वायरल
वहीं एक बम विस्फोट होने का वीडियो भी जिले में तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो रात्रि का है, जिसमें जलती आग के बीच अचानक हुए विस्फोट के बाद आग की लपटें काफी ऊपर तक उठती दिखाई दे रही है। हालांकि वायरल वीडियो की पुष्टि अभी तक नहीं हुई है, लेकिन दावा किया जा रहा है कि बम विस्फोट की घटना बरामद हुए दोनों हैंड ग्रेनेड वाले स्थल के आसपास का हीं है।