Bihar News: 'राहुल गांधी का असली चेहरा सामने आया, अहिंसा की बात... '- तेजस्वी यादव की बागी विधायक का तीखा हमला
MLA Sangeeta Kumari: संगीता कुमारी ने कहा कि राहुल गांधी का असली चेहरा अब जनता के सामने आ गया है। जो व्यक्ति खुद को अहिंसा का समर्थक और मोहब्बत का प्रतीक बताते हैं, वही अब हिंसा के रास्ते पर चलने को मजबूर हो गए हैं।
विस्तार
तेजस्वी यादव की सरकार की बागी विधायक संगीता कुमारी ने कांग्रेस के नेता राहुल गांधी और उनके हालिया व्यवहार पर कड़ा प्रहार किया। मोहनिया में एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कांग्रेस के विरोध प्रदर्शनों और संसद में हालिया घटनाओं को लेकर राहुल गांधी की कथनी और करनी पर सवाल खड़े किए।
‘अहिंसा की बात, हिंसा का रास्ता’
संगीता कुमारी ने कहा कि राहुल गांधी का असली चेहरा अब जनता के सामने आ गया है। जो व्यक्ति खुद को अहिंसा का समर्थक और मोहब्बत का प्रतीक बताते हैं, वही अब हिंसा के रास्ते पर चलने को मजबूर हो गए हैं। उन्होंने संसद में हुई कथित हिंसक घटनाओं को बेहद शर्मनाक बताया और कहा कि यह कांग्रेस की दोहरी मानसिकता को दर्शाता है।
उन्होंने आगे कहा कि जो मोहब्बत की दुकान खोलने का दावा करते हैं, उनकी दुकान में नफरत और हिंसा का बोलबाला है। यह घटना दर्शाती है कि कांग्रेस का उद्देश्य केवल अराजकता फैलाना है।
कांग्रेस के विरोध प्रदर्शनों पर निशाना
संगीता कुमारी ने कांग्रेस द्वारा राहुल गांधी के खिलाफ दर्ज FIR के विरोध में किए जा रहे प्रदर्शन को भी आड़े हाथों लिया। उन्होंने इसे कांग्रेस की हताशा और जनता को गुमराह करने का प्रयास करार दिया। उन्होंने आगे कहा कि राहुल गांधी और उनकी पार्टी का प्रदर्शन कोई अहिंसक आंदोलन नहीं बल्कि राजनीतिक हिंसा का उदाहरण है। यह उनकी कथनी और करनी के अंतर को उजागर करता है।
संसद में घटना को बताया 'शर्मनाक'
संसद में एक सांसद पर कथित हिंसा का जिक्र करते हुए विधायक ने कहा कि संसद में ऐसी घटनाएं बेहद निंदनीय हैं। इससे यह स्पष्ट हो जाता है कि राहुल गांधी का नेतृत्व केवल राजनीतिक स्वार्थ और विघटनकारी सोच पर आधारित है। कार्यक्रम के अंत में संगीता कुमारी ने जनता से अपील की कि वे कांग्रेस की राजनीति के पीछे की सच्चाई को समझें। उन्होंने कहा कि यह समय है जब जनता को ऐसे दलों और नेताओं की नीतियों को नकारना होगा जो विकास के बजाय विघटन और हिंसा की राजनीति करते हैं।