Bihar News: सेवा को सलाम! भोजपुर पुलिस परिवार ने 9 सेवानिवृत्त पुलिसकर्मियों को दी भावभीनी विदाई, एसपी ने किया
भोजपुर जिला पुलिस परिवार की ओर से वर्षों तक निष्ठा, ईमानदारी और कर्तव्यभाव से सेवा देने वाले 9 पुलिसकर्मियों को सेवानिवृत्ति पर भावभीनी विदाई दी गई। पुलिस अधीक्षक मिस्टर राज ने सभी सेवानिवृत्त कर्मियों को सम्मानित करते हुए उनके लंबे सेवाकाल और उत्कृष्ट कार्यों की सराहना की।
विस्तार
भोजपुर जिला पुलिस परिवार की ओर से लंबे समय तक ईमानदारी, निष्ठा और कर्तव्य भावना के साथ सेवा देने वाले 9 पुलिसकर्मियों को सेवानिवृत्ति के अवसर पर भावभीनी विदाई दी गई। इस मौके पर भोजपुर पुलिस अधीक्षक मिस्टर राज ने सभी सेवानिवृत्त कर्मियों को सम्मानित कर उनके योगदान की सराहना की। सम्मान समारोह के दौरान सेवानिवृत्त पुलिसकर्मियों को श्रीमद्भागवत गीता भेंट की गई, उनके गले में सम्मान की माला पहनाई गई और मिठाई खिलाकर उन्हें विदा किया गया। माहौल भावुक और सम्मान से भरा रहा।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक मिस्टर राज ने कहा कि इन सभी पुलिसकर्मियों ने अपने जीवन के अमूल्य वर्ष समाज और पुलिस सेवा को समर्पित किए हैं। कठिन और विषम परिस्थितियों में भी इन्होंने पूरी निष्ठा और जिम्मेदारी के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन किया, जो आने वाली पीढ़ी के लिए प्रेरणा है।
ये भी पढ़ें- Bihar News: बेकाबू कार ने कई राहगीरों को रौंदा, एक महिला सहित तीन घायल; डिवाइडर से टकराने पर मची अफरा-तफरी
एसपी ने कहा कि अब ये सभी अपने जीवन के एक नए चरण में प्रवेश कर रहे हैं और पूरा पुलिस परिवार उनके अच्छे स्वास्थ्य, सुखद और उज्ज्वल भविष्य की कामना करता है। उन्होंने यह भी कहा कि रिटायरमेंट हर व्यक्ति के जीवन का एक महत्वपूर्ण पड़ाव होता है। इस अवसर पर सेवानिवृत्त कर्मियों के साथ उनके परिजन भी मौजूद रहे। सभी ने भोजपुर एसपी के साथ तस्वीरें खिंचवाईं और इस यादगार पल को कैमरे में कैद किया। कार्यक्रम सौहार्द और सम्मान के माहौल में संपन्न हुआ।