{"_id":"69553cd7a01351af440cf2bf","slug":"bjp-district-president-scammed-in-purnia-rs85000-deducted-under-pretext-of-electricity-meter-update-purnea-news-c-1-1-noi1375-3793835-2025-12-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar News: पूर्णिया में भाजपा जिलाध्यक्ष से ठगी, बिजली बिल अपडेट करने के नाम पर दो खातों से उड़ाए 85 हजार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar News: पूर्णिया में भाजपा जिलाध्यक्ष से ठगी, बिजली बिल अपडेट करने के नाम पर दो खातों से उड़ाए 85 हजार
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पूर्णिया
Published by: पूर्णिया ब्यूरो
Updated Wed, 31 Dec 2025 09:20 PM IST
विज्ञापन
सार
Bihar News: पूर्णिया भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज सिंह से बिजली मीटर अपडेट करने के नाम पर ₹85,000 की ठगी हुई। मोबाइल नंबर 8102959597 से आए कॉल पर ₹100 जमा करते ही दो खातों से पैसे कट गए। पुलिस साहिल साव नामक आरोपी की तलाश कर रही है।
आवेदन दिखाते भाजपा जिलाध्यक्ष
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
पूर्णिया में साइबर अपराधी अब ठगी के लिए सरकारी सेवाओं का सहारा ले रहे हैं। ताजा मामला पूर्णिया का है, जहाँ भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह साइबर फ्रॉड का शिकार हो गए हैं। शातिरों ने बिजली मीटर अपडेट करने के नाम पर उनके दो अलग-अलग बैंक खातों से कुल 85 हजार रुपये उड़ा लिए। जिसको लेकर साइबर थाना आवेदन दिया है। भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने उन्होंने हाल ही में अपने आवास पर नया बिजली मीटर लगवाया था। इसी का फायदा उठाते हुए साइबर अपराधी ने मोबाइल नंबर 8102959597 से उन्हें कॉल किया। ठग ने कहा कि आपका नया बिजली मीटर अपडेट करना जरूरी है, वरना बिजली कट सकती है। चूंकि मीटर नया था, इसलिए मनोज सिंह को शक नहीं हुआ और वे झांसे में आ गए।
पढे़ं: खगड़िया पुलिस का नशा तस्करों पर एक्शन, होटल से 13 लाख का गांजा जब्त; कार से सप्लाई हो रही स्मैक पकड़ी
अपराधी ने मीटर अपडेट करने के लिए 100 रुपये का सर्विस चार्ज जमा करने को कहा। जिलाध्यक्ष ने जैसे ही बताए गए तरीके से 100 रुपये का भुगतान किया, उनके बैंक खातों पर साइबर अपराधियों ने कब्जा कर लिया। 26 दिसंबर की सुबह मात्र दो मिनट के भीतर उनके दो खातों से पैसे कट गए । साइबरशॉट में दो अलग-अलग बैंकों से पैसा काटा है । जिसमें एसबीआई बैंक खाता से सुबह 8:47 बजे 50 हजार निकले और एक्सिस बैंक खाता: सुबह 8:49 बजे 35,000 निकले हैं। अगले दिन जब उन्होंने मैसेज देखा, तो पता चला कि पैसे साहिल साव नाम के व्यक्ति के खाते में ट्रांसफर हुए हैं।
इस घटना पर संज्ञान लेते हुए पूर्णिया साइबर डीएसपी चंदन कुमार ठाकुर ने कहा कि बिजली बिल, पैन कार्ड या बैंक केवाईसी अपडेट करने के नाम पर आने वाले कॉल और मैसेज से सावधान रहें। बिजली विभाग कभी भी किसी निजी नंबर से भुगतान या ऐप डाउनलोड करने के लिए नहीं कहता। मनोज सिंह ने साइबर थाने में लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। पुलिस ने आवेदन के आधार पर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
Trending Videos
पढे़ं: खगड़िया पुलिस का नशा तस्करों पर एक्शन, होटल से 13 लाख का गांजा जब्त; कार से सप्लाई हो रही स्मैक पकड़ी
विज्ञापन
विज्ञापन
अपराधी ने मीटर अपडेट करने के लिए 100 रुपये का सर्विस चार्ज जमा करने को कहा। जिलाध्यक्ष ने जैसे ही बताए गए तरीके से 100 रुपये का भुगतान किया, उनके बैंक खातों पर साइबर अपराधियों ने कब्जा कर लिया। 26 दिसंबर की सुबह मात्र दो मिनट के भीतर उनके दो खातों से पैसे कट गए । साइबरशॉट में दो अलग-अलग बैंकों से पैसा काटा है । जिसमें एसबीआई बैंक खाता से सुबह 8:47 बजे 50 हजार निकले और एक्सिस बैंक खाता: सुबह 8:49 बजे 35,000 निकले हैं। अगले दिन जब उन्होंने मैसेज देखा, तो पता चला कि पैसे साहिल साव नाम के व्यक्ति के खाते में ट्रांसफर हुए हैं।
इस घटना पर संज्ञान लेते हुए पूर्णिया साइबर डीएसपी चंदन कुमार ठाकुर ने कहा कि बिजली बिल, पैन कार्ड या बैंक केवाईसी अपडेट करने के नाम पर आने वाले कॉल और मैसेज से सावधान रहें। बिजली विभाग कभी भी किसी निजी नंबर से भुगतान या ऐप डाउनलोड करने के लिए नहीं कहता। मनोज सिंह ने साइबर थाने में लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। पुलिस ने आवेदन के आधार पर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।