{"_id":"695546216ca091c33800909b","slug":"horrific-crime-in-purnia-5-month-pregnant-woman-strangled-to-death-husband-and-in-laws-absconding-purnea-news-c-1-1-noi1375-3794417-2025-12-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar News: पूर्णिया में पांच माह की गर्भवती महिला की हत्या, बांस की झाड़ियों में छिपाया शव; ससुराल पक्ष फरार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar News: पूर्णिया में पांच माह की गर्भवती महिला की हत्या, बांस की झाड़ियों में छिपाया शव; ससुराल पक्ष फरार
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पूर्णिया
Published by: पूर्णिया ब्यूरो
Updated Wed, 31 Dec 2025 10:05 PM IST
विज्ञापन
सार
Bihar: अकबरपुर के झमरा में पांच माह की गर्भवती मंजू कुमारी की गला दबाकर हत्या कर दी गई। शव को बांस की झाड़ियों में छिपाकर पति और ससुराल वाले फरार हो गए। एक साल पहले हुई शादी के बाद पति की धोखाधड़ी भी सामने आई थी।
देर शाम पूर्णिया GMCH में पोस्टमार्टम कराने पहुंचे परिजन
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
पूर्णिया जिले के अकबरपुर थाना अंतर्गत झमरा गांव में एक 20 वर्षीय गर्भवती महिला की गला दबाकर बेरहमी से हत्या कर दी गई। साक्ष्य छिपाने की नीयत से आरोपियों ने शव को घर से महज 50 मीटर दूर बांस की झाड़ियों में फेंक दिया और उसे जंगल (घास-फूस) से ढंक दिया। मृतका पांच माह की गर्भवती थी, जिसकी हत्या के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई और लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पूर्णिया जीएमसीएच भेज दिया। महिला की अकबरपुर थाना क्षेत्र के संप्रदाय औराह निवासी कैलाश ऋषिदेव की बेटी मंजू कुमारी के रूप में हुई है।
घटना के संबंध में मृतका की मां रतनी देवी ने बताया कि बेटी की शादी एक साल पहले झमरा निवासी सिंटू ऋषिदेव से प्रेम प्रसंग में हुई थी। परिजनों के अनुसार, सिंटू पहले से ही दो शादियाँ कर चुका था, जिसकी जानकारी बाद में मिली। सिंटू पंजाब में मजदूरी करता था और दो दिन पहले ही गांव लौटा था। चार दिन पूर्व ही मंजू अपनी सास धोली देवी के साथ विदाई कराकर ससुराल आई थी। परिजनों ने बताया कि मंगलवार शाम मंजू अपने पति के साथ बाजार गई थी और रात में फोन पर मायके वालों से सामान्य बातचीत भी की थी। लेकिन बुधवार सुबह 9 बजे उसका शव झाड़ियों में मिला।
पढ़ें: दरभंगा को जल्द मिलेगी औद्योगिक सौगात, अशोक पेपर मिल की 400 एकड़ जमीन पर लगेगा बड़ा उद्योग; संजय सरावगी
आरोप है कि पति सिंटू, सास धोली देवी और ससुर ने मिलकर रात में बेहरमी से पिटाई की उसकी गला दबाकर हत्या कर दी। हत्या के बाद साक्ष्य छिपाने की नीयत से आरोपियों ने शव को घर से महज 50 मीटर दूर बांस की झाड़ियों में फेंक दिया और उसे जंगल से ढंक दिया। उन्होंने बताया कि बेटी की हत्या की जानकारी गांव के कुछ लोगों द्वारा बुधवार दोपहर में दिया और कहा आपकी बेटी को हत्या कर दिया है। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी पति सहित पूरा ससुराल पक्ष घर छोड़कर फरार हो गया है। सूचना मिलते ही अकबरपुर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टया मामला गला दबाकर हत्या का प्रतीत हो रहा है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है।
Trending Videos
घटना के संबंध में मृतका की मां रतनी देवी ने बताया कि बेटी की शादी एक साल पहले झमरा निवासी सिंटू ऋषिदेव से प्रेम प्रसंग में हुई थी। परिजनों के अनुसार, सिंटू पहले से ही दो शादियाँ कर चुका था, जिसकी जानकारी बाद में मिली। सिंटू पंजाब में मजदूरी करता था और दो दिन पहले ही गांव लौटा था। चार दिन पूर्व ही मंजू अपनी सास धोली देवी के साथ विदाई कराकर ससुराल आई थी। परिजनों ने बताया कि मंगलवार शाम मंजू अपने पति के साथ बाजार गई थी और रात में फोन पर मायके वालों से सामान्य बातचीत भी की थी। लेकिन बुधवार सुबह 9 बजे उसका शव झाड़ियों में मिला।
विज्ञापन
विज्ञापन
पढ़ें: दरभंगा को जल्द मिलेगी औद्योगिक सौगात, अशोक पेपर मिल की 400 एकड़ जमीन पर लगेगा बड़ा उद्योग; संजय सरावगी
आरोप है कि पति सिंटू, सास धोली देवी और ससुर ने मिलकर रात में बेहरमी से पिटाई की उसकी गला दबाकर हत्या कर दी। हत्या के बाद साक्ष्य छिपाने की नीयत से आरोपियों ने शव को घर से महज 50 मीटर दूर बांस की झाड़ियों में फेंक दिया और उसे जंगल से ढंक दिया। उन्होंने बताया कि बेटी की हत्या की जानकारी गांव के कुछ लोगों द्वारा बुधवार दोपहर में दिया और कहा आपकी बेटी को हत्या कर दिया है। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी पति सहित पूरा ससुराल पक्ष घर छोड़कर फरार हो गया है। सूचना मिलते ही अकबरपुर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टया मामला गला दबाकर हत्या का प्रतीत हो रहा है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है।