सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bihar ›   Bihar News: Rule of executioners in Bihar, MP Pappu Yadav speaks on Purnea gang-rape case

पूर्णिया गैंगरेप को लेकर नीतीश सरकार पर भड़के सांसद पप्पू यादव: लालू परिवार पर कानूनी कार्रवाई पर क्या कहा?

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पूर्णिया Published by: पूर्णिया ब्यूरो Updated Mon, 12 Jan 2026 03:47 PM IST
विज्ञापन
सार

Purnea News: सांसद पप्पू यादव ने बिहार में बढ़ते अपराध और पूर्णिया गैंगरेप पर नीतीश सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने शराब व नशे को अपराध की जड़ बताते हुए दोषियों को स्पीडी ट्रायल के जरिए फांसी देने की मांग की और लालू परिवार पर कानूनी कार्रवाई को राजनीतिक भेदभाव करार दिया।

Bihar News: Rule of executioners in Bihar, MP Pappu Yadav speaks on Purnea gang-rape case
पूर्णिया सांसद पप्पू यादव - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

बिहार में लगातार हो रही रेप और हत्या की वारदातों ने राज्य की कानून-व्यवस्था को कठघरे में खड़ा कर दिया है। पूर्णिया में एक युवती से शराब पिलाकर किए गए सामूहिक दुष्कर्म पर सांसद पप्पू यादव ने बिहार सरकार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने प्रदेश के लॉ एंड ऑर्डर को पूरी तरह ध्वस्त बताते हुए दोषियों को सीधे फांसी देने की मांग की है।

Trending Videos


सांसद पप्पू यादव ने भावुक और कड़े लहजे में कहा कि बिहार में अब कानून का डर खत्म हो चुका है। पूर्णिया की घटना का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि एक बेटी जो मेहनत करके अपनी जिंदगी जी रही थी, उसे 25 किलोमीटर दूर ले जाकर शराब पिलाई गई और फिर दरिंदगी की गई। यह किसी जल्लाद के काम से कम नहीं है।
विज्ञापन
विज्ञापन


उन्होंने राज्य में हुई अन्य घटनाओं को गिनाते कहा खगड़िया में 5 साल की मासूम बच्ची से दुष्कर्म, पटना के हॉस्टल में छात्रा से रेप और फिर उसकी हत्या और जहानाबाद में बलात्कार के बाद नृशंस हत्या। पप्पू यादव ने दो टूक कहा कि ऐसे मामलों में अब देरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सरकार स्पीडी ट्रायल चलाकर इन 'जल्लादों' को अविलंब फांसी की सजा दिलाए।

यह भी पढ़ें- Bihar Crime: युवती को अगवा कर छह दरिंदों ने किया सामूहिक दुष्कर्म, शराब पिलाकर रात भर बरपाया कहर; एक गिरफ्तार

अपराध के पीछे के कारणों पर बात करते हुए सांसद ने कहा कि बिहार में प्रतिबंधित शराब और बढ़ता ड्रग्स (स्मैक) का चलन बेटियों के लिए काल बन रहा है। उन्होंने कहा कि नशा सबसे गलत है, यही बलात्कार का सबसे बड़ा कारण बनता जा रहा है। बेटी के साथ कोई सौदा नहीं किया जा सकता, अपराधियों को बख्शना बंद करे सरकार।

उन्होंने कहा कि बिहार के कई सांसद अपनी सांसद निधि खर्च करने में नाकाम रहे हैं, जो उनकी अकर्मण्यता को दर्शाता है। विकास के पैसे का उपयोग न होना जनता के साथ धोखा है। लैंड फॉर जॉब मामले में लालू परिवार पर आरोप तय होने पर उन्होंने कहा कि कोर्ट का फैसला सर्वोपरि है। लेकिन सवाल उठाया कि देश में भ्रष्टाचार के आरोप कई नेताओं पर हैं, फिर केवल लालू यादव को ही क्यों निशाना बनाया जा रहा है?

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed