Bihar: सीवान में मतदाता सूची की अनियमितताओं को लेकर कांग्रेस ने सौंपी 14,211 वोटरों की सूची, कार्रवाई की मांग
Bihar: सुशील कुमार ने बताया कि यात्रा के दौरान मतदाता सूची में कई खामियों का खुलासा हुआ है। इसी कड़ी में 30 सितंबर को कांग्रेस ने जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी को 14,211 मतदाताओं की सूची सौंपी। इसमें 10,289 फर्जी मतदाता, 8 फर्जी वोटर कार्ड और 3,822 अवैध गृह संख्या दर्ज हैं।

विस्तार
कांग्रेस पार्टी ने रविवार को मतदाता सूची में गंभीर अनियमितताओं का आरोप लगाते हुए एक संवाददाता सम्मेलन आयोजित किया। इस दौरान जिला अध्यक्ष सुशील कुमार ने वोटर अधिकार यात्रा की सफलता के लिए कांग्रेस और इंडिया गठबंधन के कार्यकर्ताओं, सीवान की जनता, मीडियाकर्मियों तथा जिला प्रशासन का आभार व्यक्त किया।

सुशील कुमार ने बताया कि यात्रा के दौरान मतदाता सूची में कई खामियों का खुलासा हुआ है। इसी कड़ी में 30 सितंबर को कांग्रेस ने जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी को 14,211 मतदाताओं की सूची सौंपी। इसमें 10,289 फर्जी मतदाता, 8 फर्जी वोटर कार्ड और 3,822 अवैध गृह संख्या दर्ज हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग पहले यह दावा कर रहा था कि कोई आपत्ति दर्ज नहीं हुई, लेकिन अब ठोस दस्तावेज सामने आने के बावजूद कार्रवाई से बच रहा है और अनुचित बयानबाजी कर रहा है। कांग्रेस ने 4 सितंबर को भी जिला पदाधिकारी को पत्र सौंपकर पूरे मामले की जांच और उचित कार्रवाई की मांग की थी।
पढ़ें; डॉक्टर ने लगाया सलाइन और चले गए, परिजन हाथ से पकड़े रहे; पावापुरी मेडिकल कॉलेज की शर्मनाक तस्वीर
संवाददाता सम्मेलन में एआईसीसी संयोजक मो. चांद शेख ने कहा कि वोटर अधिकार यात्रा में सीवान की जनता का उत्साह कांग्रेस और इंडिया गठबंधन के प्रति बढ़ते विश्वास को दर्शाता है। वहीं कांग्रेस नेता अशोक सिंह ने कहा कि पहले चुनाव आयोग राजनीतिक दलों पर केवल बयानबाजी का आरोप लगाता था, लेकिन अब जब दस्तावेज पेश किए गए हैं, तो कार्रवाई के बजाय बहाने बनाए जा रहे हैं। इस अवसर पर प्रदेश प्रतिनिधि प्रदुमन राय, डॉ. के. एहतेशाम अहमद, शशि कुमार, अजीत उपाध्याय, मेराज अहमद और संतोष पांडेय भी मौजूद रहे।