Bihar Crime: सीवान में सब्जी कारोबारी से अपहरण और रंगदारी की धमकी, पीड़ित ने एसपी से सुरक्षा की गुहार लगाई
Bihar Crime News Today: पीड़ित ने कहा कि उन्होंने पैसे देने से इनकार किया तो आरोपियों ने गोली मारने की धमकी दी। इसके बाद फोन पर पैसे मांगे गए, जिसमें पहले 50 हजार रुपये और फिर 1 लाख रुपये की मांग की गई।

विस्तार
सीवान के सराय थाना क्षेत्र के लहैरा टोली निवासी और सब्जी कारोबारी सोहैल अनवर ने पुलिस अधीक्षक से न्याय और सुरक्षा की गुहार लगाई है। उन्होंने आरोप लगाया है कि उनके साथ अपहरण, मारपीट और जबरन रुपए ट्रांसफर कराने का प्रयास किया गया। आरोपियों ने 5 लाख रुपए रंगदारी न देने पर हत्या की धमकी भी दी।

पीड़ित ने बताया कि वह 3 सितंबर को शाम में मैरवा स्थित बाबा हरिराम न्यू सब्जी मंडी से अपने रिश्तेदार दिलसाद हुसैन के साथ मोटरसाइकिल से घर लौट रहे थे। लक्ष्मीपुर ओवरब्रिज के पास कुछ अज्ञात लोग एक सफेद कार से आए और रास्ता रोककर उन्हें जबरन गाड़ी में बिठा लिया। इसके बाद उन्हें दरौली मार्ग स्थित एक अर्धनिर्मित मकान में ले जाकर डंडे से पीटा गया और हथियार के बल पर पैसे ट्रांसफर करने के लिए दबाव बनाया गया।
पढ़ें: वैशाली में ऑनलाइन ठगी का खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार; थाने में शिकायत करने पर देते थे धमकी
पीड़ित ने कहा कि उन्होंने पैसे देने से इनकार किया तो आरोपियों ने गोली मारने की धमकी दी। इसके बाद फोन पर पैसे मांगे गए, जिसमें पहले 50 हजार रुपये और फिर 1 लाख रुपये की मांग की गई। इसके बाद आरोपियों ने उन्हें विजयीपुर से उत्तर चिमनी की ओर छोड़ दिया और धमकी दी कि किसी को बताएंगे तो जान से मार देंगे।
सोहैल अनवर ने मैरवा थाने में लव कुमार दुबे (27), संदीप कुमार दुबे (30) और ओम प्रकाश दुबे (50) के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। पीड़ित का परिवार पूरी तरह डरा-सहमा हुआ है। पुलिस अधीक्षक ने मामले की त्वरित जांच और कार्रवाई का आश्वासन दिया है।