Bihar Crime: वारंटी को पकड़ने गई पुलिस टीम पर हमला, कई पुलिसकर्मी घायल; दो गाड़ियां भी क्षतिग्रस्त
Bihar: बताया जा रहा है कि उपद्रवियों ने ईंट-पत्थर से पुलिस टीम और उनकी गाड़ियों पर हमला कर दिया। इसमें पुलिस पदाधिकारी सुबोध कुमार के साथ-साथ सिपाही समरेंद्र प्रसाद, संजय कुमार और जूली शर्मा घायल हो गए। सभी घायलों का इलाज सिधवलिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया।

विस्तार

गोपालगंज जिले के सिधवलिया थाना क्षेत्र के हलुआड तिवारी टोला गांव में रविवार देर रात वारंटी को गिरफ्तार करने गई पुलिस टीम पर हमला कर दिया गया। वारंटी के परिजनों ने पुलिस पर लाठी-डंडे और ईंट-पत्थरों से हमला बोला, जिसमें पुलिस की दो गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं और कई पुलिसकर्मी घायल हो गए।
जानकारी के मुताबिक, शराब बेचने के मामले में ट्रायल वारंटी बेगा राम के पुत्र बाला राम को गिरफ्तार करने के लिए सिधवलिया थाना पुलिस के सुबोध कुमार पुलिस बल के साथ रात करीब 12:30 बजे गांव पहुंचे थे। इसी दौरान बाला राम के परिजनों ने पुलिस दल से हाथापाई शुरू कर दी और गाली-गलौज करने लगे। स्थिति बिगड़ने पर जमादार सुबोध कुमार ने थाने को सूचना दी।
पढ़ें: स्टूडेंट यूनियन का जोरदार प्रदर्शन, SDM कार्यालय का घेराव कर घुसे सैकड़ों लोग; जानें मामला
इसके बाद अवर निरीक्षक परमेश कुमार अतिरिक्त पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। तभी उपद्रवियों ने ईंट-पत्थर से पुलिस टीम और उनकी गाड़ियों पर हमला कर दिया। इसमें पुलिस पदाधिकारी सुबोध कुमार के साथ-साथ सिपाही समरेंद्र प्रसाद, संजय कुमार और जूली शर्मा घायल हो गए। सभी घायलों का इलाज सिधवलिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया।
इस मामले में एसडीपीओ सदर-II राजेश कुमार ने बताया कि मुख्य आरोपी बाला राम को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं, अन्य आरोपियों बाला राम के तीन पुत्र विकास राम, किसन कुमार और मुकेश कुमार, पुत्री प्रियंका कुमारी तथा पत्नी अनीता देवी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।