Bihar: गोपालगंज में इंसानियत शर्मसार, पिता ने 13 दिन के मासूम बेटे की गला दबाकर की हत्या; मां हुई बेसुध
Bihar: युवती का आरोप है कि बच्चा पैदा होने से पहले ही युवक बच्चे को किसी को देने या बेचने की बात कह रहा था। लेकिन जब उसने इस बात से इनकार कर दिया, तो आरोपी ने 13 दिन बाद ही नवजात का गला दबाकर हत्या कर दी।

विस्तार
गोपालगंज जिले के महमदपुर थाना क्षेत्र के टेकनेवास गांव में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। एक पिता पर आरोप है कि उसने अपने 13 दिन के नवजात बेटे की गला दबाकर हत्या कर दी। घटना के बाद आरोपी पिता फरार हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।

जानकारी के अनुसार, टेकनेवास गांव निवासी 21 वर्षीय प्रीति अपने ही मोहल्ले के एक युवक दाऊद जो दूसरे धर्म का था उससे पिछले सात वर्षों से प्रेम करती थी। बाद में दोनों ने शादी कर ली। इसी बीच युवती गर्भवती हो गई। गर्भधारण के बाद युवक ने गर्भपात कराने की कोशिश भी की, लेकिन पांच माह का गर्भ होने के कारण यह संभव नहीं हो सका। इसके बाद 7 अगस्त को युवती ने बेटे को जन्म दिया।
पढ़ें; मुंगेर में डायरिया से 13 वर्षीय किशोरी की मौत, एक बच्ची तारापुर अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती
युवती का आरोप है कि बच्चा पैदा होने से पहले ही युवक बच्चे को किसी को देने या बेचने की बात कह रहा था। लेकिन जब उसने इस बात से इनकार कर दिया, तो आरोपी ने 13 दिन बाद ही नवजात का गला दबाकर हत्या कर दी। पीड़िता ने बताया कि युवक उसे मां से बात करने तक नहीं देता था और शादी के बाद अलग ही रखता था। उसने कहा कि मैं चाहती हूँ कि उसे ऐसी सजा मिले कि वह कभी जेल से बाहर न आ सके। आज मुझे उस पर भरोसा करने का पछतावा हो रहा है। फिलहाल इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश में जुट गई है।