Bihar News: ऑनलाइन गेम में 2 लाख गंवाने के बाद किडनी बेचने पहुंचा युवक, डॉक्टर और ग्रामीणों ने रोका
Bihar News: डॉक्टर ने युवक से उसकी स्थिति के बारे में पूछा, तब सुजीत ने ऑनलाइन गेम में हारने और कर्ज में फंसने की पूरी कहानी बताई। इसके बाद डॉक्टर ने आसपास के लोगों को जानकारी दी।

विस्तार
ऑनलाइन गेम में हारकर 2 लाख रुपये गंवाने के बाद एक युवक अपने कर्ज चुकाने के लिए किडनी बेचने गोपालगंज पहुंच गया। मामला सारण जिले के तरैया थाना क्षेत्र के सिरमाई गांव का रहने वाले सुजीत कुमार का है।

सुजीत कुमार स्टूडियो चलाते हैं और शादी-विवाह में वीडियोग्राफी का काम करते हैं। बताया गया है कि उन्होंने पहली बार ऑनलाइन गेम में 10 हजार रुपये लगाकर 30 हजार रुपये जीत लिए थे। जीत के बाद गेम की लत लग गई और अमीर बनने की ख्वाहिश में उन्होंने अपने मामा द्वारा मोटरसाइकिल खरीदने के लिए भेजे गए पैसे भी गेम में लगा दिए।
इसमें हार जाने के बाद उनका कुल 2 लाख रुपये का कर्ज हो गया। कर्ज चुकाने के लिए सुजीत ने घर वालों को बताया कि वह कहीं काम करने जा रहा है और गोपालगंज के अंबेडकर चौक स्थित एक निजी क्लीनिक में जाकर डॉक्टर से कहा कि वह उसकी किडनी खरीद लें।
पढ़ें: शादीशुदा प्रेमिका से मिलने आए युवक को मोहल्लेवालों ने जमकर पीटा, बाइक और मोबाइल भी छीना
डॉक्टर ने युवक से उसकी स्थिति के बारे में पूछा, तब सुजीत ने ऑनलाइन गेम में हारने और कर्ज में फंसने की पूरी कहानी बताई। इसके बाद डॉक्टर ने आसपास के लोगों को जानकारी दी। स्थानीय लोगों ने युवक को समझाया और फिर उसके परिजनों को सूचना दी। सुजीत की मां और अन्य रिश्तेदार मौके पर पहुंचे और उसे समझा-बुझाकर घर ले गए। मामले से यह संदेश मिलता है कि ऑनलाइन गेम की लत और जल्द अमीर बनने की इच्छा कभी-कभी गंभीर परिणाम भी ला सकती है।