सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bihar ›   Saran News ›   Bihar News: Siwan youth mysteriously missing in Dubai, family appeals to government

Bihar News: दुबई में रहस्यमयी ढंग से लापता हुआ सीवान का युवक, परिजनों ने सरकार से लगाई गुहार

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सीवान Published by: शबाहत हुसैन Updated Tue, 02 Sep 2025 08:11 PM IST
विज्ञापन
सार

Bihar: युवक के पिता किशुन महतो ने जामो थाना में लिखित आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई है। आवेदन में स्पष्ट रूप से कहा गया है कि उनका पुत्र दुबई में लापता हो गया है और उसकी जान-माल की सुरक्षा को लेकर गंभीर आशंका है।

Bihar News: Siwan youth mysteriously missing in Dubai, family appeals to government
पीड़ित - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

सीवान जिले के जामो थाना क्षेत्र के अलमापुर गांव का एक युवक दुबई में रहस्यमयी परिस्थितियों में लापता हो गया है। परिजनों ने थाने में प्राथमिकी दर्ज कराते हुए केंद्र सरकार और विदेश मंत्रालय से मदद की गुहार लगाई है।

loader
Trending Videos

जानकारी के अनुसार, अलमापुर निवासी किशुन महतो का 21 वर्षीय पुत्र धर्मेंद्र कुमार 14 जून 2025 को एक स्थानीय एजेंट के माध्यम से रोजगार की तलाश में दुबई गया था। परिजनों ने बताया कि दुबई पहुंचने के बाद उसकी अंतिम बार बातचीत 2 जुलाई को हुई थी। इसके बाद से उसका किसी से कोई संपर्क नहीं हो पा रहा है। कई प्रयासों के बावजूद न तो फोन कॉल लग रही है और न ही कोई अन्य जानकारी मिल रही है।

विज्ञापन
विज्ञापन

परिवार का कहना है कि धर्मेंद्र स्थानीय एजेंट उमा यादव के जरिए दुबई गया था। लेकिन जब उससे जानकारी मांगी गई तो उसने साफ कह दिया कि उसका काम केवल लोगों को बाहर भेजने तक सीमित है, उसके बाद की कोई जिम्मेदारी नहीं है। एजेंट के इस गैर-जिम्मेदाराना रवैये से परिजन बेहद आहत हैं।


पढ़ें: 'सहारा में डूबे लोगों का पैसा बिहार की संपत्ति बेचकर सरकार लौटाए', जमुई में बोले प्रशांत किशोर

युवक के पिता किशुन महतो ने जामो थाना में लिखित आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई है। आवेदन में स्पष्ट रूप से कहा गया है कि उनका पुत्र दुबई में लापता हो गया है और उसकी जान-माल की सुरक्षा को लेकर गंभीर आशंका है। परिवार ने पुलिस प्रशासन, केंद्र सरकार और विदेश मंत्रालय से हस्तक्षेप कर मदद की अपील की है।

परिजनों ने बताया कि धर्मेंद्र की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं थी और इसी कारण वह रोजगार की तलाश में विदेश गया था। लेकिन अब महीनों से उसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिल रही है, जिससे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।

इधर, जामो थाना पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं स्थानीय ग्रामीणों ने भी सरकार और विदेश मंत्रालय से मांग की है कि दूतावास के स्तर पर तुरंत कार्रवाई की जाए, ताकि धर्मेंद्र का सुराग मिल सके और उसे सुरक्षित भारत वापस लाया जा सके।

गांव के लोगों का कहना है कि रोजगार के नाम पर स्थानीय एजेंट युवाओं को झूठे सपने दिखाकर विदेश भेजते हैं और बाद में जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ लेते हैं। धर्मेंद्र का मामला भी इसी लापरवाही का नतीजा प्रतीत होता है। फिलहाल पूरा परिवार सरकार की मदद और बेटे के सुरक्षित लौटने की उम्मीद लगाए बैठा है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed