सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bihar ›   Saran News ›   Bihar: Rahul-Tejaswi visit will come to Gopalganj on 29th August due to Vote Rights Yatra

वोट अधिकार यात्रा: 29 अगस्त को गोपालगंज आएगी राहुल-तेजस्वी की यात्रा, कार्यकर्ताओं में भारी जोश; तैयारी पूरी

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, गोपालगंज Published by: शबाहत हुसैन Updated Tue, 26 Aug 2025 06:43 PM IST
विज्ञापन
सार

Bihar: बैठक में यह भी तय हुआ कि नेताओं के स्वागत के लिए पूरे शहर को बैनर, पोस्टर और तोरण द्वार से सजाया जाएगा। यात्रा के दौरान तेजस्वी यादव और राहुल गांधी दोपहर 2 बजे सरेया स्थित गांधी कॉलेज के खेल मैदान में पहुंचेंगे। वहां एक घंटे के विश्राम के बाद वे रोड शो करते हुए पूरे शहर का भ्रमण करेंगे।

Bihar: Rahul-Tejaswi visit will come to Gopalganj on 29th August due to Vote Rights Yatra
तैयारी - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

आगामी 29 अगस्त को वोटर अधिकार यात्रा के तहत नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, लोकसभा में प्रतिपक्ष के नेता राहुल गांधी, वीआईपी के संरक्षक मुकेश साहनी और भाकपा-माले के महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य सहित महागठबंधन के सभी शीर्ष नेताओं का गोपालगंज में भव्य स्वागत किया जाएगा।

loader
Trending Videos

इस कार्यक्रम की तैयारी को लेकर मंगलवार को राजद की जिला कार्यसमिति की बैठक जिला अध्यक्ष दिलीप कुमार सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में निर्णय लिया गया कि नेताओं का स्वागत गोपालगंज सीमा पर मंगलपुर में किया जाएगा।

विज्ञापन
विज्ञापन

बैठक को संबोधित करते हुए राजद विधायक प्रेम शंकर यादव, विधायक राजेश सिंह कुशवाहा और जिला अध्यक्ष दिलीप कुमार सिंह ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार साजिश के तहत बिहार के गरीबों और वंचितों को मताधिकार से वंचित करने का प्रयास कर रही है। लेकिन महागठबंधन इसे किसी भी कीमत पर सफल नहीं होने देगा। नेताओं ने दावा किया कि वोटर अधिकार यात्रा को पूरे बिहार में जबरदस्त समर्थन मिल रहा है। यात्रा में उमड़ रही भीड़ इस बात का संकेत है कि 20 साल पुरानी ‘खटारा सरकार’ की विदाई इस चुनाव में तय है।


पढ़ें: वैशाली में दर्दनाक हादसा, टोटो की ठोकर से चार साल के बच्चे की मौत; परिवार में कोहराम

बैठक में यह भी तय हुआ कि नेताओं के स्वागत के लिए पूरे शहर को बैनर, पोस्टर और तोरण द्वार से सजाया जाएगा। यात्रा के दौरान तेजस्वी यादव और राहुल गांधी दोपहर 2 बजे सरेया स्थित गांधी कॉलेज के खेल मैदान में पहुंचेंगे। वहां एक घंटे के विश्राम के बाद वे रोड शो करते हुए पूरे शहर का भ्रमण करेंगे। यह रोड शो गांधी कॉलेज से निकलकर राष्ट्रीय उच्च पथ-27, स्टेट बैंक चौक, पोस्ट ऑफिस चौक, जंगलिया मोड़, अंबेडकर चौक होते हुए थावे और मीरगंज के रास्ते सिवान में प्रवेश करेगा।

बैठक में पूर्व विधायक किरण राय, राजद के प्रधान महासचिव इम्तियाज अली भुट्टो, सुनीता कुशवाहा, प्रदेश सचिव अरविंद कुमार पप्पू, मोहन प्रसाद गुप्ता, मोहित गुप्ता, सुनील कुमार बारी, पिंटू पांडेय, संतोष यादव, सुनीता यादव, बिट्टू चौरसिया, दिवाकर यादव, मंसूर अली अंसारी, सुमन कुमार यादव, अरविंद यादव, धर्मेंद्र मांझी, ऋषि यादव, जोहैब अली, शाहिद अली, सुरेश प्रसाद यादव, अनिल यादव, लक्ष्मण गुप्ता, संतोष यादव, मुकेश यादव, रहमत अली सहित कई नेता मौजूद रहे।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed