सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bihar ›   Saran News ›   Bihar Tension in Chhapra due to breaking gate of religious place and writing controversial slogans

Bihar News: धार्मिक स्थल का गेट तोड़ने और विवादास्पद नारे लिखने से तनाव, DIG, DM और SP ने की जांच

न्यूूज डेस्क, अमर उजाला, छपरा Published by: अरविंद कुमार Updated Sat, 14 Dec 2024 05:14 PM IST
विज्ञापन
सार

धार्मिक स्थल का गेट तोड़ने और विवादास्पद नारे लिखे होने के बाद गांव में तनाव उत्पन्न हो गया। सूचना मिलने पर डीआईजी, डीएम और एसपी द्वारा संयुक्त रूप से जांच की गई।

Bihar Tension in Chhapra due to breaking gate of religious place and writing controversial slogans
DIG, DM और SP ने की जांच - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

बिहार के छपरा में धार्मिक स्थल पर तोड़फोड़ करने के कारण तनाव की स्थिति बन गई है। हालांकि, घटना की जानकारी मिलते ही जिले के आलाधिकारियों ने समय गंवाए बिना मौके पर पहुंचकर मामले को किसी तरह से शांत कराया है। इसमें मुख्य रूप से सारण के पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआईजी) नीलेश कुमार, जिलाधिकारी अमन समीर, पुलिस अधीक्षक डॉ. कुमार आशीष संयुक्त रूप से घटना स्थल जाकर विभिन्न बिंदुओं पर गहनता पूर्वक जांच करने के बाद उपस्थित लोगों को उपद्रवियों पर कानूनी कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया है। तब जाकर मामला किसी तरह से शांत हुआ है।

loader
Trending Videos


डीआईजी नीलेश कुमार ने बताया कि गांव की शांति व्यवस्था बिगाड़ने वालों पर विशेष नजर रखते हुए कानूनी कार्रवाई की जा रही है। वहीं, उपस्थित ग्रामीणों को अपना मोबाइल नंबर देते हुए कहा कि किसी भी तरह की अवांछनीय तत्वों की सूचना उन्हें दें। तभी उन पर पुलिस द्वारा कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने सारण के पुलिस अधीक्षक को निर्देशित किया कि उक्त मामले में प्राथमिकी दर्ज करते हुए घटना में संलिप्त अवांछनीय तत्वों पर कड़ी कार्रवाई करें।
विज्ञापन
विज्ञापन




घटना के संबंध में बताया गया कि मशरक थाना क्षेत्र के सोनौली गांव में धार्मिक स्थल की गेट तोड़ने पर तनाव की स्थिति बन गई है। हालांकि, सूचना मिलने पर मढ़ौरा की एसडीओ डॉ. प्रेरणा सिंह, मसरख के डीएसपी अमरनाथ, सीओ सुमंत कुमार, बीडीओ पंकज कुमार और मशरक थाना के थानाध्यक्ष अजय कुमार, पानापुर के थानाध्यक्ष विश्व मोहनराम, तरैया के थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार सिंह अपने दल बल के साथ पहुंच गए। वहीं, गांव में प्रबुद्ध वर्ग के लोगों के साथ बैठक कर मामले को किसी तरह समाधान कराया गया। प्रबुद्ध वर्ग के लोगों की मौजूदगी में क्षतिग्रस्त गेट का मरम्मत कराया गया है।

वहीं, इस संबंध में सोनौली पंचायत के मुखिया इम्तियाज खान उर्फ चुन्नू बाबू ने बताया कि शुक्रवार की सुबह शौच के लिए निकले ग्रामीणों द्वारा सूचना मिली कि धार्मिक स्थल का गेट तोड़ दिया गया है। इस पर उन्होंने घटना स्थल पहुंचने के बाद देखा कि गेट तोड़ दिया गया है। वहीं, चारदीवारी पर विवादास्पद नारे लिखे हुए हैं। देखने के बाद तत्काल हमने स्थानीय मसरख थाने की पुलिस को सूचना दी। हालांकि सूचना के बाद सभी अधिकारी मौके पर पहुंच गए।

हालांकि, इससे पहले भी दो बार इस तरह की घटनाएं हो चुकी हैं। वहीं, सारण के जिलाधिकारी अमन समीर ने मशरक के अंचल पदाधिकारी को उक्त भूमि की जांच पड़ताल करने का निर्देश दिया है। वहीं, मढ़ौरा के अनुमंडल पदाधिकारी को निर्देश दिया कि गांवों में प्रबुद्ध वर्ग के लोगों के साथ शांति समिति की बैठक करें। जबकि सारण के पुलिस अधीक्षक डॉ. कुमार आशीष ने मशरक के डीएसपी अमरनाथ को मामले में प्राथमिकी दर्ज कर अवांछनीय तत्वों पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed