सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bizarre News ›   A leopard suddenly comes running into a mall slipping on a slippery floor and hitting dustbins AI Video Viral

Viral Video: चिकने फर्श पर फिसलता, कूड़ेदानों से टकराता, मॉल में अचानक से दौड़ता हुआ आया तेंदुआ, देखें वीडियो

फीचर डेस्क, अमर उजाला Published by: दीक्षा पाठक Updated Sat, 18 Oct 2025 02:50 PM IST
विज्ञापन
सार

Viral Video: वीडियो देखने वालों की आंखें खुली की खुली रह गईं। इसमें साफ दिखता है कि तेंदुआ तेजी से मॉल में इधर-उधर भाग रहा है। चिकने फर्श पर वह बार-बार फिसलता है। कूड़ेदानों से टकरा जाता है और यहां तक कि एस्केलेटर में भी उलझ जाता है।

A leopard suddenly comes running into a mall slipping on a slippery floor and hitting dustbins AI Video Viral
मॉल में घुसा तेंदुआ - फोटो : इंस्टाग्राम @aikalaakari
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

दिवाली आने वाली है और हर तरफ बाजारों में रौनक दिखाई दे रही है। लोग मिठाइयां खरीद रहे हैं, नए कपड़े देख रहे हैं और घर सजाने के लिए दीए-बत्तियां और सजावटी सामान भी ले रहे हैं। मॉल्स की बात करें तो वहां तो कदम रखने की भी जगह नहीं है। ऐसे माहौल में अगर अचानक कोई जंगली जानवर मॉल के अंदर पहुंच जाए तो सोचिए क्या होगा? हाल ही में सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक तेंदुआ सीधे मॉल के भीतर दौड़ लगाता नजर आ रहा है। तो आज की इस खबर में हम आपको इसी वीडियो के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं।

Trending Videos


सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
वीडियो देखने वालों की आंखें खुली की खुली रह गईं। इसमें साफ दिखता है कि तेंदुआ तेजी से मॉल में इधर-उधर भाग रहा है। चिकने फर्श पर वह बार-बार फिसलता है। कूड़ेदानों से टकरा जाता है और यहां तक कि एस्केलेटर में भी उलझ जाता है। पूरा नजारा इतना अजीब और डरावना लगता है कि कुछ पल के लिए हर किसी को यकीन हो जाता है कि यह वाकई असली घटना है। लोगों की घबराहट और मॉल के अंदर की अफरातफरी देखकर ऐसा लगता है मानो त्योहार की भीड़ में जंगली जानवर भी शामिल हो गए हों।
विज्ञापन
विज्ञापन


View this post on Instagram

A post shared by AI Filmmaker (@aikalaakari)




करोड़ों लोगों ने देखा वीडियो
लेकिन हकीकत कुछ और ही है। यह वीडियो असली नहीं है, बल्कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से बनाया गया है। यानी इसे मनोरंजन और मजाक के तौर पर तैयार किया गया है। सचाई से इसका कोई संबंध नहीं है, लेकिन वीडियो इतना रियल लग रहा है कि लोग धोखा खा जाते हैं। यह वीडियो इंस्टाग्राम पर "aikalaakari" नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। अब तक इसे 1.6 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है। सिर्फ इतना ही नहीं, 63 हजार से ज्यादा लोग इस वीडियो को लाइक भी कर चुके हैं और कमेंट्स में मजेदार प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

वीडियो पर यूजर्स ने दिए ऐसे रिएक्शंस
कमेंट्स पढ़ने में भी उतना ही मजा आता है जितना वीडियो देखने में। किसी ने मजाक करते हुए लिखा, “वो तो प्यूमा का एरिया सेल्स मैनेजर है, टीम से मिलने आया था।” वहीं, एक यूजर ने तंज कसते हुए पूछा, “इसकी सिक्योरिटी चेक किसने की थी?”। किसी और ने लिखा, “AI हाथ से निकल रहा है और अभी तो सिर्फ 2025 चल रहा है।” कई यूजर्स ने वीडियो की क्रिएटिविटी की तारीफ की, तो कुछ लोग मजाक में आगे बढ़ते हुए बोले, “कल को यूनिकॉर्न भी मॉल में नजर आ जाएगा।” वहीं, एक ने लिखा, “शॉपिंग करने आया है, त्योहार है तो जानवरों को भी सेल चाहिए।”

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Bizarre News in Hindi related to Weird News - Bizarre, Strange Stories, Odd and funny stories in Hindi etc. Stay updated with us for all breaking news from Bizarre and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed