सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bizarre News ›   Shameful Incident At Jabalpur Railway Station Samosa Seller Snatches Watch After Upi Failure Video Goes Viral

Video: समोसे का पेमेंट हुआ फेल तो वेंडर ने की ऐसी घटिया हरकत, यात्री को देनी पड़ी अपनी घड़ी, वीडियो हुआ वायरल

फीचर डेस्क, अमर उजाला Published by: धर्मेंद्र सिंह Updated Sun, 19 Oct 2025 12:31 PM IST
विज्ञापन
सार

Viral Video: एक यात्री नीचे उतरा, समोसा लेने गया और वह पेमेंट ऑनलाइन करने लगा, लेकिन ट्रांजेक्शन फेल हो गया। इतने में ट्रेन चल दी। घबराया यात्री ट्रेन पकड़ने के लिए भागा, लेकिन पीछे से समोसे वाले ने उसकी कॉलर पकड़ ली और बोला- पैसे दो! वह कहता है कि कैश नहीं है।

Shameful Incident At Jabalpur Railway Station Samosa Seller Snatches Watch After Upi Failure Video Goes Viral
समोसे का पेमेंट हुआ फेल तो वेंडर ने की ऐसी घटिया हरकत, यात्री को देनी पड़ी अपनी घड़ी - फोटो : X@Honest_Cric_fan
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

Viral Video: यात्रा के दौरान रेलवे स्टेशन और ट्रेन में कई ऐसी घटनाएं होती हैं, जो बेहद हैरान करने वाली होती हैं। सफर के दौरान लोग चाय और समोसे का आनंद लेना नहीं भूलते हैं। लेकिन जबलपुर स्टेशन पर कुछ ऐसा हुआ, जो लोगों को हैरान कर दिया है। दरअसल, रेलवे प्लेटफॉर्म पर कुछ देर के लिए ट्रेन रुकी थी। 

Trending Videos


इस दौरान एक यात्री नीचे उतरा, समोसा लेने गया और वह पेमेंट ऑनलाइन करने लगा, लेकिन ट्रांजेक्शन फेल हो गया। इतने में ट्रेन चल दी। घबराया यात्री ट्रेन पकड़ने के लिए भागा, लेकिन पीछे से समोसे वाले ने उसकी कॉलर पकड़ ली और बोला- पैसे दो! वह कहता है कि कैश नहीं है। इसके बाद भी सोमसे वाले ने कॉलर नहीं छोड़ी। मजबूरन शख्स को अपनी घड़ी उतारकर देनी पड़ी, ताकि उसकी ट्रेन न छूट जाए।
विज्ञापन
विज्ञापन


सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल

इस घटना ने लोगों को अंदर तक हिला गिया है। सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी से वायरल हो गया। इसके बाद जबलपुर के डीआरएम को खुद मामले में दखल देना पड़ा। उन्होंने बताया कि वेंडर की पहचान हो गई है और उसे हिरासत में ले लिया गया है और उसका लाइसेंस रद्द करने की कार्रवाई चल रही है।
 

Viral Video: फायर से खेल रही थी लड़की, तभी अचानक चेहरे में लगी आग, आसपास के लोग भी रह गए हक्के-बक्के

वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि ट्रेन प्लेटफॉर्म से चल रही है और यात्री ट्रेन पकड़ने के लिए भाग रहे हैं। इस बीच एक युवक भी दौड़ता है, लेकिन प्लेटफॉर्म पर समोसा बेचने वाला वेंडर उसकी कॉलर को पकड़ लेता है। वह शख्स से पेमेंट करने को कहता है। युवक बारकोड स्कैन करता है, लेकिन पेमेंट नहीं हो पाता है। 

यात्री को हड़काता है वेंडर

वह गुजारिश करता है कि उसे समोसा नहीं चाहिए और जाने दें, क्योंकि ट्रेन छूट रही है। लेकिन वेंडर हड़काता है। मजबूर होकर युवक अपनी घड़ी उतारकर उसे देता है और ट्रेन पकड़ने के लिए दौड़ता है। वेंडर फिर भी उसे रोकता है और समोसा पकड़ाता है।

Viral Video: चिकने फर्श पर फिसलता, कूड़ेदानों से टकराता, मॉल में अचानक से दौड़ता हुआ आया तेंदुआ, देखें वीडियो

इस घटना के बाद डीआरएम जबलपुर ने तुरंत कार्रवाई की। उन्होंने वीडियो शेयर करने वाले शख्स की पोस्ट पर आधिकारिक हैंडल @drmjabalpur से लिखा - वेंडर की पहचान कर ली गई है तथा आरपीएफ द्वारा उस पर प्रकरण दर्ज करते हुए हिरासत में ले लिया गया है। साथ ही लाइसेंसी के लाइसेंस को रद्द करने की कार्यवाही भी की जा रही है।



Viral Video: मुस्लिम लड़की ने की हिंदू लड़के से शादी, फिर बताया कैसा चल रहा है जीवन, बोली- मैं बहुत खुश हूं

लोगों की मांग यात्री को मिले घड़ी वापस

खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को 18 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं और करीब 10 हजार लोगों ने लाइक किया है। सैकड़ों लोगों ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। लोगों का कहना है कि यात्री को उसकी घड़ी वापस मिलनी चाहिए। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Bizarre News in Hindi related to Weird News - Bizarre, Strange Stories, Odd and funny stories in Hindi etc. Stay updated with us for all breaking news from Bizarre and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed