{"_id":"68f4ad17b2177a9321022921","slug":"man-catches-falling-child-from-second-floor-balcony-viral-shocking-video-2025-10-19","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Video: दूसरी मंजिल की बालकनी से गिरा बच्चा, बचाने के लिए दौड़ा शख्स और फिर, रोंगटे खड़े करने वाला वीडियो वायरल","category":{"title":"Bizarre News","title_hn":"हटके खबर","slug":"bizarre-news"}}
Video: दूसरी मंजिल की बालकनी से गिरा बच्चा, बचाने के लिए दौड़ा शख्स और फिर, रोंगटे खड़े करने वाला वीडियो वायरल
फीचर डेस्क, अमर उजाला
Published by: धर्मेंद्र सिंह
Updated Sun, 19 Oct 2025 02:49 PM IST
विज्ञापन
सार
Viral Video: वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक बच्चा दूसरी मंजिल की बालकनी से नीचे गिरता है, लेकिन तभी एक शख्स वहां सड़क से गुजर रहा होता है। शख्स बच्चे गिरता देखकर दौड़कर आखिरी सेकेंड में बच्चे को अपनी बांहों में थाम लेता है।

दूसरी मंजिल की बालकनी से गिरा बच्चा, बचाने के लिए दौड़ा शख्स और फिर...
- फोटो : X
विज्ञापन
विस्तार
Viral Video: हर दिन एक से बढ़कर एक वीडियो देखने को मिलते हैं। अब इस बीच सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद लोगों की सांसें थम गई हैं। अब यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल, इस वीडियो में दूसरी मंजिल से एक मासूम बच्चा गिरता हुआ दिख रहा है।

Trending Videos
क्या है पूरा मामला?
वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक बच्चा दूसरी मंजिल की बालकनी से नीचे गिरता है, लेकिन तभी एक शख्स वहां सड़क से गुजर रहा होता है। शख्स बच्चे गिरता देखकर दौड़कर आखिरी सेकेंड में बच्चे को अपनी बांहों में थाम लेता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह जानकारी नहीं मिल पाई है कि वीडियो कहां का है। हालांकि, दावा किया जा रहा है कि वीडियो किसी विदेशी शहर का है। इसमें एक इमारत की बालकनी में छोटा बच्चा रेलिंग के सहारे झूलता दिखता है।
जिंदगी मौत के बीच फरिश्ता बनकर आया एक युवक..👌🔥pic.twitter.com/9rIfjMrRxv
— Shivani Sahu (@askshivanisahu) October 16, 2025
Video: समोसे का पेमेंट हुआ फेल तो वेंडर ने की ऐसी घटिया हरकत, यात्री को देनी पड़ी अपनी घड़ी, वीडियो हुआ वायरल
तो हीं एक महिला उसी इमारत की पहली मंजिल पर बालकनी में एक बच्चे को गोद में खड़ी है। देखते ही देखते दूसरी मंजिल की बालकनी की रेलिंग से लटक रहे बच्चे का हाथ अचानक छूट जाता है और वो गिरने लगता है। हालांकि, गिरते ही नीचे से गुजर रहा व्यक्ति तेज रफ्तार से दौड़कर बिल्कुल सही समय पर बच्चे को अपने हाथों में थाम लेता है।
Viral Video: फायर से खेल रही थी लड़की, तभी अचानक चेहरे में लगी आग, आसपास के लोग भी रह गए हक्के-बक्के
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @askshivanisahu नाम के अकाउंट से वीडियो शेयर किया गया है। इस पर कैप्शन लिखा है- जिंदगी मौत के बीच फरिश्ता बनकर आया एक युवक। इस वीडियो पर लोग अलग-अलग प्रतिक्रिया दे रहे हैं। वायरल वीडियो को करीब तीन लाख लोग देख चुके हैं।